रायपुर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 7 जुलाई के प्रस्तावित रायपुर दौरे से पहले 5 जुलाई को अमित शाह रायपुर आ रहे हैं । वह यहां पार्टी नेताओं से चुनावी तैयारियों पर चर्चा करेंगे।
विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टियों ने कमर कस ली है। चुनावी रणनीति के लिए लगातार पार्टियों के दिग्गज नेताओं का दौरा जारी है। इस बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ के दौरे पर 5 जुलाई को रायपुर आ रहे हैं। गृहमंत्री मोदी की सभा तैयारियों को लेकर बैठक लेंगे।

गृहमंत्री अमित शाह का इस साल यह दूसरा दौरा होगा। पार्टी प्रभारी ओम माथुर दिल्ली गए हैं और 4 तारीख को वापस रायपुर आएंगे। वो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 7 तारीख को रायपुर और इससे पहले अमित शाह के दौरे की तैयारियों में अहम भूमिका निभा रहे हैं। कहा जा रहा है कि शाह की बैठक में चुनाव तैयारियों पर ही प्रमुख रूप से चर्चा होगी। आज-कल में शाह का दौरा कार्यक्रम जारी हो सकता है।

Previous articleबीजेपी-कांग्रेस दोनों ने छत्तीसगढ की जनता को लूटा – केजरीवाल
Next articleमहिला एवं बाल विकास में पर्यवेक्षक के 440 पदों पर निकली भर्ती

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here