रायपुर‌। फर्जी आदिवासी बनकर नौकरी कर रहे अधिकारी -कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर राजधानी रायपुर में नग्न प्रदर्शन की घटना को लेकर छत्तीसगढ़ विधानसभा में भारी हंगामा हुआ। शोर-शराबे के कारण सदन की कार्यवाही 5 मिनट के लिए स्थगित करनी पड़ी। सदन में प्रदर्शन कर रहे भाजपा विधायकों को निलंबित कर दिय।गया. इस बीच, पुलिस ने प्रदर्शन से संबंधित युवकों का नग्न वीडियो या फोटो वायरल करने वालों को चेतावनी दी है. यदि पकड़े गए तो अश्लीलता फैलाने के मामले में जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है.
आरक्षित वर्ग के युवाओं ने कल ये नग्न प्रदर्शन रायपुर की विधानसभा रोड पर किया था। वे हाथों में तख्ती लेकर सड़कों पर नग्न ही आगे बढ़ रहे थे। इन 29 युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं अब विधानसभा में इसे लेकर ही भाजपा के विधायक सरकार के खिलाफ उग्र हो गए हैं। सदन में पूर्व मंत्री एवं विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि जो सरकार युवाओं को नग्न प्रदर्शन करने पर मजबूर करे, ऐसी सरकार पर लानत है। प्रदर्शन के बाद अब तक किसी अधिकारी पर कार्रवाई नहीं हुई है, बल्कि उन युवाओं पर कार्रवाई हुई है, जो उनके कारण परेशान है।

Previous articleनग्न होकर प्रदर्शन करने वाले भेजे गए जेल, वीडियो वायरल करने पर पुलिस की चेतावनी
Next articleमुख्यमंत्री की बड़ी घोषणाएं, 4 प्रतिशत डीए के साथ एचआरए भी सातवें वेतनमान के आधार पर बढ़ा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here