रायपुर। वरिष्ठ पत्रकार संप्रति मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा ने अपने यहां ईडी के छापे की कार्रवाई पर पत्रकारों से कहा कि ईडी ने यह कार्रवाई राजनीतिक कारणों से की है। जिस मामले में यह छापामार कार्रवाई की गई है, वे ऐसे किसी दलदल में कभी नहीं पड़े।।


श्री वर्मा ने बताया कि ईडी अधिकारी उनके घर से बिल दिखाने के बावजूद स्वर्णाभूषण आदि ले गए, यह एक तरह की डकैती और व्यक्तिगत प्रताड़ना है। ईडी की यह कार्रवाई एक पत्रिका की कहानी पर आधारित है , जो बेबुनियाद है। वे उक्त पत्रिका के खिलाफ आपराधिक मामला दायर करेंगे। उन्होंने कहा कि मेरे घर में कल डकैती हुई , लूट हुई है। ईडी ने मुझे प्रताड़ित किया। जो स्वर्णाभूषण जब्त किए, उन्हें मैंने 2005 में खरीदे थे । मैंने सभी बिल दिए हैं।

श्री वर्मा ने कहा कि आनलाइन सट्टेबाजी से जुड़े मामले में संदिग्ध चन्द्रभूषण वर्मा से उनका कोई संबंध नहीं है। मुख्यमंत्री के सलाहकार एवं कांग्रेस कार्यसमिति सदस्य के रूप में वे अपनी जिम्मेदारी समझते हैं। वे कोई दाग़ नहीं लगने देंगे। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस मजबूत है और उसे कमजोर करने के लिए केन्द्रीय जांच एजेंसियों के जरिए खेल खेला जा रहा है। उन्होंने कहा कि उनके मंसूबे कभी पूरे नहीं होंगे।

Previous articleछत्तीसगढ़ कांग्रेस में 23 महासचिव, 140 प्रदेश सचिव नियुक्त, 7 को कार्यसमिति में जगह
Next articleकांग्रेस का दोबारा सत्ता में लौटना आसान नहीं – मनीष कुंजाम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here