शिलांग। Impact of violence in Bangladesh: प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे के बाद बांग्लादेश में चल रहे संकट के बीच, मेघालय सरकार ने भारत- बांग्लादेश सीमा पर रात का कर्फ्यू लगा दिया है। मेघालय के उपमुख्यमंत्री प्रेस्टोन तिनसॉन्ग ने कहा कि बांग्लादेश में मौजूदा स्थिति को देखते हुए यह निर्णय  लिया गया है। भारतीय क्षेत्र के अंदर सीमा रेखा के 200 मीटर के भीतर बांग्लादेश के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा पर शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लगा रहेग

Impact of violence in Bangladesh: प्रेस्टन ने बांग्लादेश के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा पर रहने वाले लोगों से अनुरोध किया है कि वे शाम 6 बजे के बाद कर्फ्यू वाले इलाके में न जाएं। यह कर्फ्यू भारतीय क्षेत्र में जीरो पॉइंट या अंतरराष्ट्रीय सीमा स्तंभ से 200 मीटर अंदर तक हर दिन शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा, जब तक कि हालात में सुधार न हो जाए। 

Impact of violence in Bangladesh: इस संकट के बीच, बीएसएफ ने सभी फील्ड कमांडरों को ‘जमीन पर’ रहने और सभी कर्मियों को तुरंत भारत- बांग्लादेश सीमा पर सीमा ड्यूटी पर तैनात करने का निर्देश दिया है। बीएसएफ मेघालय फ्रंटियर के महानिरीक्षक हरबक्स सिंह ढिल्लों और मेघालय के उपमुख्यमंत्री प्रिस्टोन तिनसॉन्ग ने राज्य के पुलिस महानिदेशक, मुख्य सचिव के साथ बैठक कर सीमा सुरक्षा से जुड़े हालात का जायजा लिया और उसके बाद सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के सभी फील्ड कमांडरों को ‘जमीन पर’ बने रहने का निर्देश दिया। मेघालय बांग्लादेश के साथ 443 किलोमीटर की सीमा साझा करता है।

Previous articleReduce the burden of toll tax: टोल टैक्स का भार कम करने गडकरी को सिंहदेव ने लिखा पत्र, कहा- अम्बिकापुर से रायपुर पर हजार रुपए टोल बहुत ज्यादा 
Next articleStudents stage protest: बिलासपुर में सेंट्रल लाइब्रेरी शुल्क दोगुना करने से नाराज छात्रों का धरना, पूर्व विधायक शैलेष पांडेय बोले-यह ज्यादती

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here