बिलासपुर। Independence day celebration: केंद्रीय विद्यालय जी सी सीआरपीएफ बिलासपुर में स्वतंत्रता दिवस  हर्ष एवं उल्लास के साथ मनाया गया।

                                                       Independence day celebration: समारोह के मुख्य अतिथि राजकुमार डीआई जी पुलिस उप-महानिरीक्षक जीसी सीआरपीएफ बिलासपुर एवं अध्यक्ष विद्यालय प्रबंध समिति  के. वि.  जी सी सीआरपीएफ बिलासपुर , विशिष्ट अतिथि रामबिलास गुप्ता कमांडेंट जी सी  सीआरपीएफ बिलासपुर एवं नामित अध्यक्ष विद्यालय प्रबंध समिति  केन्द्रीय विद्यालय जी सी सीआरपीएफ बिलासपुर के अलावा अन्य गणमान्य अतिथि चौधरी सर डिप्टी कमांडेंट ,  मयंक कुमार डड़सेना ( डिप्टी कमांडेंट), शैलेंद्र सिंह (असिस्टेंट कमांडेंट),  कृष्ण कुमार नागरवाल (असिस्टेंट कमांडेंट ) जी सी  सीआरपीएफ बिलासपुर का सानिध्य विद्यालय के बच्चों, शिक्षकों को मिला। विद्यालय के सभी शिक्षक- शिक्षिकाओं की  अपनी उपस्थिति में विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बढ़चढ़ कर भाग लिया एवं बड़े ही हर्षित एवं उल्लासित हुए।

Independence day celebration: मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में आजादी के दीवानों को नमन करते हुए विद्यालय के बच्चों को अपना बचपन हमेशा जिंदा रखने एवं शारीरिक खेलकूद करते रहने की सीख दी। विद्यालय के प्चार्य आर के कौशिक ने अपने उद्बोधन में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के त्याग एवं बलिदान को याद करते हुए उनके आदर्शों को विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायक बताया ।

Previous articleState Assembly elections: चुनाव आयोग जम्मू-कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनावों की आज कर सकता है ऐलान
Next articleThe tricolor waved proudly:  आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम आदर्श महाविद्यालय कोरबा में शान से लहराया तिरंगा 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here