नई दिल्ली/इस्लामाबाद। India-Pak conflicts: भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य स्तर की एक अहम बातचीत आज होने जा रही है। दोनों देशों के DGMO के बीच सोमवार, 12 बजे आधिकारिक वार्ता तय की गई है। यह बातचीत ऐसे समय में हो रही है जब दोनों देशों के बीच सीमा पर तनाव और सीजफायर उल्लंघनों को लेकर चिंता बनी हुई है।

India-Pak conflicts:  मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से जानकारी दी कि भारत ने साफ कर दिया है कि अब पाकिस्तान से कोई भी सैन्य संवाद केवल DGMO स्तर पर ही होगा। भारत ने यह भी स्पष्ट किया कि इस प्रक्रिया में कोई तीसरा देश मध्यस्थ के रूप में शामिल नहीं होगा। यानी भारत सीधे संवाद को तरजीह दे रहा है और किसी बाहरी हस्तक्षेप को स्वीकार नहीं करेगा।

India-Pak conflicts:  बातचीत में किसी तीसरे देश का हस्तक्षेप नहीं इस बातचीत में सीमा पर शांति बहाल करने, संघर्ष विराम के पालन और विश्वास बहाली के उपायों पर चर्चा होने की संभावना है। भारत का रुख स्पष्ट है पाकिस्तान को पहले खुद जिम्मेदारी दिखानी होगी, तभी किसी भी आगे की प्रक्रिया पर विचार किया जाएगा।

India-Pak conflicts:  रक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि DGMO स्तर की यह बातचीत अगर सकारात्मक रही, तो सीमा पर लगातार हो रहे संघर्ष विराम उल्लंघनों में कमी आ सकती है। साथ ही, यह दोनों देशों के बीच अहम और निर्णायक साबित हो सकती है।

Previous articleShare Market :  सीजफायर का बाजार ने किया स्वागत , तोड़े सभी रिकॉर्ड, सेंसेक्स की 1800 अंकों की बढ़त
Next articleSand mafia’s terror : रेत माफिया का आतंक, आरक्षक को ट्रैक्टर से कुचलकर मार डाला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here