कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा में शनिवार मेमू लोकल ट्रेन हादसे का शिकार हो गई। चांपा की ओर जा रही लोकल ट्रेन के सामने अचानक से मेंटेनेंस ट्रॉली लिए कर्मचारी आ गए।

जानकारी के मुताबिक, कोरबा रेलवे स्टेशन से दोपहर 1.30 बजे मेमू लोकल (ट्रेन नं. 08733) स्पेशल बिलासपुर के लिए रवाना हुई। बताया जा रहा है कि ट्रेन बालपुर-चांपा के बीच सिवनी के पास किलोमीटर नंबर 667 पर दोपहर करीब ढाई से तीन बजे के बीच पहुंची थी।

इसी दौरान ट्रेन के सामने अचानक मेंटेनेंस ट्रॉली आ गई। यह देखकर मेंटेनेंस ट्रॉली पर सवार कर्मचारी कूद गए और अपनी जान बचाई। वहीं चालक ने भी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोकने का प्रयास किया, लेकिन टक्कर हो गई।

इस संबंध में देर रात दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के सीनियर डीसीएम विकास कश्यप की ओर से बताया गया कि हादसे में कोई नुकसान नहीं हुआ है। घटना को लेकर संरक्षा विभाग को जांच करने के निर्देश दे दिए गए हैं।

Previous articleकला अकादमी के नाट्योत्सव में भरथरी वैराग्य की गाथा का हुआ मंचन
Next articleकार में आग लगने की जशपुर में भी रतनपुर जैसी घटना, एक की जलकर मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here