जशपुर नगर । पेड़ से टकराने के बाद कार में आग लगने की जशपुर में भी एक घटना सामने आई है। इस घटना म कार सवार एक व्यक्ति की जलकर मौत हो गई। घटना सोनक्यारी चौकी के घाघरा गांव में हुई है। बीती रात तकरीबन 12 बजे उदय भगत नाम का व्यक्ति ब्रेजा कार से जशपुर से सोनक्यारी की और आ रहा था तभी घाघरा के पास कार अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई । टक्कर के बाद कार में आग लग गई। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर रात को ही पहुंच गई और दमकल भी मौके पर बुला लिया गया ।आग पर किसी तरह काबू पा लिया गया लेकिन कार में सवार व्यक्ति की तब तक जलने से मौत हो चुकी थी।

Previous articleमेमू ट्रेन की मेंटेनेंस ट्रॉली से टक्कर, कर्मचारियों ने कूदकर बचाई जान
Next articleकार के पीछे की सीट के हिस्से में भी महिला के कंकाल का अवशेष मिला , तीन नहीं चार जिंदा जले

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here