बिलासपुर । रतनपुर थाना क्षेत्र में कार में आग लगने से तीन नहीं बल्कि चार लोग जिंदा जल गए हैं। पीछे की सीट पर कंकाल के अवशेषों में महिला के कंकाल का अवशेष होने का पता चलने के बाद इस घटना में चार लोगों के मारे जाने का मामला पुलिस ने दर्ज कर लिया है। ये अवशेष एनटीपीसी कोरबा निवासी युवती के होने का अंदेशा है, जिसका मोबाइल लोकेशन घटनास्थल के आसपास मिला था।

पुलिस के अनुसार 22 जनवरी की रात्रि करीब 1 से 1:30 के बीच एक वैन्यू कार ग्राम पोड़ी व खैरा के मध्य पेड़ से टकरा गई और कार में भीषण आग लग गई। डायल 112 को राहगीरों द्वारा सूचना दी गई। रतनपुर पुलिस टीम व एफएसएल और तहसीलदार की मौजूदगी में घटनास्थल का निरीक्षण किया गया । वैन्यू कार नम्बर सीजी10 बीडी 7861 जो शाहनवाज खान उर्फ समीर पिता ईशरार खान निवासी राजपुर पेंड्रा हाल मुकाम बिलासपुर रिंग रोड 2 पल्लव भवन के सामने की है। ड्राइविंग सीट में मिले कंकाल उसकी चेन,अंगूठी, कड़ा से कंकाल की पहचान उसके मित्रों ने शहनवाज खान के रूप में की।

ड्राइविंग सीट के बगल में मिले कंकाल में एक चेन मिली है, जिससे एक युवती की शिनाख्त याशिका मनहर पिता भवानी राम उम्र 22 वर्ष निवासी बालको नगर भद्रा पारा जिला कोरबा के रूप में उसके पिता के द्वारा की गई ।

ड्राइविंग सीट के पीछे मिले कंकाल में एक कड़ा,चेन और घड़ी मिली है, जिससे अभिषेक कुर्रे पिता स्वर्गीय सत्यप्रकाश कुर्रे उम्र 25 निवासी वसुंधरा नगर थाना सिविल लाइन जिला बिलासपुर के रूप में शिनाख्त उसके जीजा नीलेश कुमार द्वारा की गई। कुछ प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार में चार लोगों विक्टोरिया आदित्य,यशिका मन्हार,अभिषेक कुर्रे व समीर खान को एक साथ वेन्यू कार में फार्म हाउस जाते देखा गया था। विक्टोरिया की डेड बॉडी कार में नहीं मिलने से उसकी पुष्टी नहीं हो पाई थी।
पुलिस द्वारा समीर,याशिका व अभिषेक कुर्रे का मर्ग कायम कर शव पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था। पुलिस की अब तक की जाँच में,गवाहो के कथन में विक्टोरिया आदित्य,यशिका मन्हार,अभिषेक कुर्रे व समीर खान को एक साथ फार्म हाउस जाते देखे जाने और दुर्घटनाग्रस्त वेन्यू कार के पीछे की सीट के हिस्से में मिली एक चाबी से विक्टोरिया के परिजनो ने उसकी चाबी होना बताया। विक्टोरिया के मोबाल का लास्ट लोकेशन भी घटना स्थल के पास ही पाया गया है। पीछे की सीट के हिस्से में मिले अभिषेक कुर्रे के कंकाल के पोस्टमार्टम में अवशेष के साथ एक फीमेल बॉडी का पार्ट्स मिलना बताया गया है जिसे फॉरेंसिक जाँच हेतु संरक्षित किया गया है। पुलिस के अनुसार 4 व्यक्तियों के बॉडी पार्ट्स दुर्घटनाग्रस्त कार से मिलने से परिस्थितिजन्य साक्ष्य एवं भौतिक साक्ष्य के आधार पर मृतिका विक्टोरिया आदित्य पिता चेतन आदित्य उम्र 22 साल निवासी एनटीपीसी कोरबा की शिनाख्त कर मर्ग कायम किया गया है।

Previous articleकार में आग लगने की जशपुर में भी रतनपुर जैसी घटना, एक की जलकर मौत
Next articleराज्य के 53 हजार आंगनबाड़ी केंद्रों में लटके ताले, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता -सहायिकाओं का राजधानी में प्रदर्शन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here