• 200 बेटियों ने लिए सात फेरे, नववधुओं को मिले उपहार

सूरजपुर। Kanya vivah yojana: मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत रंगमंच प्रांगण, सूरजपुर में भव्य सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया गया, जिसमें 196 हिंदू और 4 ईसाई जोड़ों का विवाह धार्मिक रीति-रिवाजों के अनुसार संपन्न हुआ। महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े, सांसद चिंतामणि महाराज, विधायक भूलन सिंह मरावी, पूर्व गृह मंत्री एवं कुदरगढ़ ट्रस्ट अध्यक्ष रामसेवक पैकरा सहित अन्य गणमान्य अतिथियों ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया।


Kanya vivah yojana: राज्य शासन की इस योजना के तहत प्रत्येक नवविवाहित जोड़े को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी गई। इसमें से 35 हजार रुपये वधुओं के खाते में डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित किए गए, जबकि शेष राशि से श्रृंगार एवं घरेलू सामग्री उपहार स्वरूप प्रदान की गई।इस अवसर पर सिलफिली के 25, भैयाथान के 35, ओडगी के 25, सूरजपुर के 35, रामानुजनगर के 25, प्रेमनगर के 15 और प्रतापपुर के 40 जोड़ों का विवाह हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ।


Kanya vivah yojana: इस मौके पर मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह द्वारा शुरू की गई यह योजना आज भी बेटियों के विवाह में सहारा बन रही है। इस योजना से कमजोर एवं गरीब परिवारों को विवाह के खर्चों की चिंता से मुक्ति मिली है। उन्होंने नवदम्पतियों को वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं दी।सांसद चिंतामणि महाराज ने कहा कि वैवाहिक जीवन का आधार विश्वास और समन्वय है, जो इसे खुशहाल बनाता है।

Kanya vivah yojana: विधायक भूलन सिंह मरावी ने योजना को कमजोर वर्ग के लिए संजीवनी बताते हुए सरकार की इस पहल की सराहना की।पूर्व गृह मंत्री रामसेवक पैकरा ने इसे सामाजिक समरसता का प्रतीक बताते हुए कहा कि इस योजना से गरीब परिवारों को कर्ज लेने या संपत्ति गिरवी रखने की नौबत नहीं आती। उन्होंने संपन्न परिवारों को भी सादगीपूर्ण विवाह से प्रेरणा लेने की सलाह दी।कार्यक्रम में बाल विवाह रोकने के लिए संकल्प दिलाया गया। नवविवाहित जोड़ों और उनके परिजनों ने शासन की इस योजना के प्रति आभार जताया, जिससे गरीब परिवारों की बेटियों की शादी की चिंता दूर हो गई। इस अवसर पर पूर्व विधायक रजनी शंकर त्रिपाठी, जिला पंचायत अध्यक्ष, रेडक्रॉस सोसायटी अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल, जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण और गायत्री परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।

Previous articleRamayan Singing Competition: विधायक के गांव में गूंजेगी रामायण की चौपाइयां, 30 मार्च से आयोजन
Next articleBody building competition: एक्स्ट्रा प्रोटीन सप्लीमेंट का सेवन बॉडी बिल्डिंग के लिए अत्यंत हानिकारक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here