जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के बेटे पलाश चंदेल को आदिवासी शिक्षिका से दुष्कर्म के मामले में आत्मसमर्पण करने के बाद कल रात गिरफ्तार कर लिया गया। हाईकोर्ट ने पहले ही अंतरिम जमानत दे दी थी इसलिए जमानत की शर्तें पूरी करने के बाद रिहा भी कर दिया गया।
इस मामले में पुलिस लंबे समय से पलाश चंदेल को फरार बताए रही थी। हाईकोर्ट से मिली अग्रिम जमानत के बाद गुरुवार की रात उसने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया। पलाश चंदेल पर थाना जांजगीर में अपराध क्रमांक 72/23 धारा 376 313 भादवि एवं एट्रोसिटी एक्ट का मामला दर्ज था। यह मामला एक आदिवासी शिक्षिका की शिकायत पर रायपुर महिला थाने में दर्ज किया गया था और जांच के लिए जांजगीर पुलिस को भेजा गया था। इसी दौरान पलाश ने हाईकोर्ट में अंतरिम बेल के लिए आवेदन किया। दो दिन पहले ही कोर्ट से पलाश चंदेल को अंतरिम जमानत मिली थी। एसपी विजय अग्रवाल ने बताया कि पलाश चंदेल ने गुरुवार 6 अप्रैल को रात्रि में थाने में आत्मसमर्पण कर दिया। उच्च न्यायालय के आदेश अनुसार अंतरिम जमानत की शर्तों के अनुरूप 25 हजार रुपए के बंधपत्र पर रिहा किया गया है।

Previous articleछत्तीसगढ़ में तीन दिनों में तिगुने रफ्तार से बढ़े कोरोना के मामले, 102 नए मरीज मिले
Next articleप्राइवेट स्कूल की डांस टीचर का शव कमरे में फांसी पर लटकता मिला, पुलिस जांच में जुटी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here