रायपुर। Local body election: स्थानीय निकाय चुनाव की तैयारी में बीजेपी की संभागस्तरीय पदाधिकारियों की बैठक में एक साथ नगरीय निकाय के साथ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव पर सहमति बनी। वहीं महापौर और अध्यक्ष पद का चुनाव प्रत्यक्ष होगा या अप्रत्यक्ष इसे लेकर उप मुख्यमंत्री व नगरीय निकाय मंत्री अरुण साव ने कहा कि इस संबंध में सरकार जल्द फैसला लेगी।

Local body election: शनिवार को बीजेपी के बस्तर सरगुजा बिलासपुर संभाग के भाजपा सांसद, विधायक और संभाग पदाधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की मौजूदगी में बैठक के बाद उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने मीडिया से चर्चा में ये जानकारी दी।

Local body election: अरुण साव ने कहा कि गांव व शहरों की विकास अवरूद्ध हो गई थी. राज्य में विष्णु देव साय की सरकार ने मोदी की गारंटी को पूरा किया है। हमने 11 महीने में जो काम किया है, उसको लेकर जनता तक जाएंगे. गांवों और शहरों में हुए विकास के काम को जनता तक लेकर जाएंगे। नगरीय निकाय व त्रि-स्तरीय चुनाव में बीजेपी की परचम लहराएगी।

Previous articleAirline Service: अम्बिकापुर -बिलासपुर के बीच विमान सेवा 19 दिसंबर से, सप्ताह में तीन दिन 
Next articleACB RAID: गांजा तस्करी में शामिल तीनों जीआरपी सिपाही और रिश्वत लेते पकड़े गए लेखा अधिकारी मालदार निकले

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here