•अजय गुप्ता
सूरजपुर (fourthline)। Loksabha elections: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रेमनगर में चुनावी सभा में कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि इस देश को नरेंद्र मोदी जैसा प्रधानमंत्री मिला है, जो देश के 140 करोड़ की जनता को अपना परिवार मानते हैं और उनके सुख-दुख की चिंता करते हैं।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आदिवासियों का सम्मान बढ़ा है।आदिम जाति कल्याण मंत्रालय का गठन कर आदिवासियों का विकास तेजी से किया जा रहा है।

Loksabha elections: सरगुजा लोकसभा अंतर्गत जिले के प्रेमनगर में आय़ोजित विजय संकल्प आमसभा को में साय ने कहा कि लोकसभा का चुनाव सामान्य चुनाव नहीं है, इस पर पूरी दुनिया की नजर टिकी है। दो चरणों के मतदान के बाद ही हार मान चुकी कांग्रेस अब संविधान और आरक्षण खत्म करने जैसे तरह-तरह का झूठ फैलाने का प्रयास कर रही है , इनसे सचेत रहने की जरूरत है। श्री साय ने कहा महतारी वंदन की तीसरी किश्त भी आ गई है, कांग्रेस के जो लोग कहते थे सिर्फ एक ही किश्त आएगी, वे हर एक तारीख को चेक कर लिया करें। श्री साय ने कहा कि महतारी बंदन योजना जब तक प्रदेश में भाजपा की सरकार है तब तक बंद नहीं होगी। आप कांग्रेस के बहकावे में ना आयें।
Loksabha elections: श्री साय ने कहा भारत विश्व की पाँचवी बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसे टॉप -3 में लाना चाहते है, ऐसे में उन्हें तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना बहुत जरूरी है। श्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में आगामी तीसरे चरण के लिए 7 मई को होने वाले मतदान में सरगुजा समेत सभी सात सीटों पर कमल खिलेगा। उन्होंने कहा कि अबकी बार चार सौ पार के लक्ष्य को सफल बनाने के लिए प्रदेश की सभी सीटें मोदी को जिताकर देना है। श्री साय ने कहा कि विधानसभा चुनाव में जिस तरह सरगुजा संभाग में कांग्रेस विलुप्त हो गई, उससे भी बुरी स्थिति लोकसभा चुनाव में भी होगी।
Loksabha elections: विजय संकल्प आमसभा को संबोधित करते हुए विधायक प्रेमनगर भूलन सिंह मरावी ने कहा कि पांच साल में छत्तीसगढ़ में जो काम कांग्रेस नहीं कर पाई वह हमारे मुख्यमंत्री ने तीन महीने में कर दिखाया। अब हर पोलिंग बूथ में मोदी और विष्णु देव साय के नेतृत्व में पूरी हुई गारंटियों पर विजय की मुहर लगेगी। भाजपा जिलाध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल ने कहा कि मातृशक्ति की जिस तरह पीएम मोदी और सीएम विष्णु देव साय ने चिंता की है, उनके लिए योजनाएं लागू की है, उन्हें उज्जवला, घर और महतारी वंदन का पैसा दिया है, उसके बाद अब भाजपा को तीसरी बार केंद्र की सत्ता में लाना हमारी जिम्मेदारी है।सभा को पूर्व सांसद कमलभान सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता भीमसेन अग्रवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष रामकृपाल साहू ने भी संबोधित किया।

