रायपुर। Mission 2023: छत्तीसगढ़ में मिशन 2023 की तैयारी में जुटे राजनीतिक दलों में अब किसान हितैषी होने की होड़ शुरू हो गई है। प्रमुख विपक्षी दल ने अब कांग्रेस को किसानों के समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के मुद्दे का जवाब देने की तैयारी कर ली है
Mission 2023: दरअसल केन्द्र सरकार खरीफ वर्ष 2023.24 में छत्तीसगढ़ से 86.5 लाख मीट्रिक टन चावल खरीदेगी। केन्द्र ने राज्य को कस्टम मिलिंग के लिए सहमति पत्र भेजा है, जिसके बाद दोनों दलों में खुद को किसान हितैषी बताने की होड़ शुरू हो गई है।
Mission 2023: भाजपा किसान मोर्चा पहुंचेगा किसानों के घर
केंद्र के छत्तीसगढ़ से चावल खरीदने के फैसले को बीजेपी कांग्रेस पर आक्रमक हो गई है। इसके लिए पूरे प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी एक अभियान चलाएगी। जिसमें किसान मोर्चा अलग-अलग जिलों में किसानों तक पहुंचेगा और किसानों को केंद्र सरकार के फैसले की जानकारी दी जाएगी। साथ ही किसानों से धन्यवाद पत्र भरवाए जाएंगे।
Mission 2023: सीएम का पलटवार, अंतरराष्ट्रीय हालात के दबाव में फैसला
छत्तीसगढ़ में केंद्र द्वारा चावल खरीदी मामले में भूपेश बघेल ने बीजेपी सरकार पर पलटवार करते हुए कहा कि जब हम लोग झोली फैला कर गए थे तब हमारा चावल नहीं खरीदा। बघेल ने कहा कि पहले 23 लाख मीट्रिक टन खरीदा गया ,फिर 26 लाख किया गया और बाद में 33 लाख मीट्रिक टन किया गया। श्री बघेल ने कहा कि आज पूरी दुनिया में चावल और गेहूं की कमी हो गई है। अंतरराष्ट्रीय हालात के दबाव के चलते ये फैसला लिया गया है।
Mission 2023: कांग्रेस ने किसानों को गुमराह किया-बृजमोहन
केंद्र के फैसले की जानकारी देते हुए पूर्व मंत्री व बीजेपी नेता बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि पिछले कुछ सालों में केंद्र सरकार ने 75 हजार करोड़ दिए हैं। प्रदेश ने सिर्फ 20 हजार करोड़ ही दिए हैं। राज्य की कांग्रेस सरकार हमेशा झूठे बयानों से किसानों को गुमराह करने का काम कर रही है। श्री अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस नेताओं के दिखाने के दांत और खाने के दांत अलग रहते हैं। कम से कम उनके मुंह से दो शब्द फूटने थे कि केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री मोदी जी को धन्यवाद ही दे देते। इसलिए किसान मोर्चा की अगुवाई में पूरे छत्तीसगढ़ में अभियान चलाकर किसानों से धन्यवाद पत्र भरवा जाएंगे जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजा जाएगा।
Mission 2023: छत्तीसगढ़ के किसानों की अच्छी मनेगी दिवाली
पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने अभियान की जानकारी देते हुए कहा कि किसानों के धन्यवाद पत्र को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजा जाएगा। केंद्र सरकार ने प्रदेश के किसानों की भलाई को ध्यान में रखकर फैसला किया है। इस फैसले की वजह से छत्तीसगढ़ के किसानों की दिवाली खुशहाल होगी। राज्य सरकार कहती है कि धान खरीदने में पैसा वह देती है, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद रायपुर में आयोजित सभा में इसकी जानकारी दे चुके हैं कि केंद्र सरकार धान खरीदी के लिए पैसे देती है।

