चांपा। MLA arrested: जैजैपुर से कांग्रेस विधायक बालेश्वर साहू को चांपा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि, उनके पड़ोसी से एसी यूनिट लगाने को लेकर विवाद हुआ था। हालांकि, यह मामला जमानतीय होने की वजह से पुलिस ने उन्हें मुचलके पर रिहा कर दिया।

MLA arrested: मिली जानकारी के अनुसार चंद्रशेखर राठौर नामक व्यक्ति ने थाने में शिकायत दी थी कि, विधायक साहू ने उनके मकान की दीवार पर जबरदस्ती अपना एसी यूनिट लगा दिया और कई बार कहने के बाद भी नहीं हटाया। जब राठौर के जीजा हेमंत राठौर ने मजदूरों से एसी हटाने को कहा, तो विधायक मौके पर पहुंच गए और गाली-गलौज करने लगे।

MLA arrested: हेमंत राठौर ने जब मोबाइल से घटना का वीडियो बनाना शुरू किया, तो विधायक ने उनका मोबाइल छीन लिया और वीडियो डिलीट कर दिया। इसके बाद उन्होंने थप्पड़ मारे और जान से मारने की धमकी भी दी। जांच में मामला सही पाया गया, जिसके बाद पुलिस ने विधायक के खिलाफ BNS की धाराओं 329(4), 296, 351(2), 115(2) के तहत केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी की जानकारी विधानसभा अध्यक्ष को भी दी गई है।

Previous articleCensus 2026: IAS मनोज पिंगुआ छत्तीसगढ़ के नोडल अधिकारी नियुक्त
Next articlePoisonous mushrooms: जहरीला मशरूम खाकर एक ही परिवार के 10 लोग बीमार, अस्पताल में भर्ती

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here