सूरजपुर (fourthline)। प्रेमनगर के नवनिर्वाचित विधायक भूलन सिंह मरावी ने अपने  निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं का गांव-गांव जाकर आभार जताया । गृह ग्राम पटना में उन्होंने घर-घर पहुंच कर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। बड़ी जीत दिलाने वाले साल्ही गांव में स्वागत कार्यक्रम के दौरान बूथ के कार्यकर्ताओं को पार्टी  की ओर से सम्मानित किया गया। इस मौके पर उनका पारंपरिक शैला, सुगा नर्तक दल के साथ स्वागत किया गया।

अपने नवनिर्वाचित विधायक को अपने बीच पाकर लोगों ने एक दूसरे  को रंग-गुलाल लगाया और आतिशबाजी कर जीत की खुशी मनाई। गांव में जैसे होली-दिवाली जैसा दृश्य था। विधायक के गृह ग्राम पटना में स्वागत कार्यक्रम रखा गया था, जहां लोग उनका भव्य स्वागत करने के लिए उमड़  पड़े । इस दौरान विधायक श्री मरावी ने गांव के हर मोहल्ले में जाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया और विजयी बनाने के लिए लोगों का आभार जताया। इस मौके पर आयोजित स्वागत सभा में उन्होंने कहा कि आप लोगों का चुनाव में अपार स्नेह मिला और मैं विधानसभा का सदस्य बन सका। क्षेत्र के विकास के लिए अब काम करना है । उन्होंने भरोसा दिलाया कि जिस विश्वास के साथ उन्हें सेवा का अवसर दिया गया है उस विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में विष्णु देव साय की सरकार बनते ही मोदी की गारंटी पर काम शुरू हो गया है। सरकार हर गारंटी पूरी करेगी। किसान, युवा, महिला सभी का उत्थान होगा।  उन्होंने कहा कि जिस तरह विधानसभा चुनाव में भाजपा पर आप लोगों ने विश्वास व्यक्त किया है यह विश्वास कायम रखते हुए लोकसभा चुनाव में भी  स्नेह और  आशीर्वाद दें। देश में फिर से नरेंद्र मोदी की सरकार बनाकर देश व प्रदेश के विकास को नई ऊंचाइयों पर ले जाने में सहभागी बनें। स्वागत समारोह में मण्डल अध्यक्ष जय प्रकाश उपाध्याय ,रामाशिरोमणी साहू सुरेन्द्र राजवाड़े, महामंत्री सुमंत साहू,राजेंद्र सिंह, अशोक यादव, सतवीर, किसान मोर्चे के जिलाध्यक्ष रामकरण साहू जिला कार्यालय प्रभारी राजेश्वर तिवारी,दरोगा सिंह,अजय सिंह सुरेश मरकाम, संत साहू अनन्त जयसवाल रितेश जयसवाल महादेव सिंह कवल साय राजालाल बूथ अध्यक्ष रूपेंद्र ठाकुर धर्मेंद्र सिंह जय सिंह, सुलेंदर एक्का दुधराज सहित भाजपा के पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

बड़ी जीत दिलाने वाले बूथ कार्यकर्ता हुए सम्मानित

चुनाव के दौरान भाजपा मंडल रामानुजनगर द्वारा बड़ी जीत दिलाने वाले बूथ को सम्मानित करने की घोषणा की  गई थी। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छिदिंया गांव को 51000 रुपए की राशि से से सम्मानित किया गया।दूसरे स्थान पर आने वाले साल्ही गांव को ₹25 हजार की राशि प्रदान की गई। यह सम्मान राशि स्वागत समारोह में विधायक भूलन सिंह मरावी के हाथों बूथ के कार्यकर्ताओं को दिया गया।

Previous articleसीएम का गृह जिला जशपुर फिर से सरगुजा पुलिस रेंज में शामिल
Next articleप्रधानमंत्री मोदी की तीसरी गारंटी पूरी, अन्नदाता से किया वायदा हुआ पूरा: विष्णु देव साय

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here