बिलासपुर। शहर के इमलीपारा में डायरिया से दो महिलाओं की मौत तथा कुछ लोगो के भर्ती होने की खबर पर शहर विधायक शैलेष पाण्डेय पीड़ितों  मिलने जिला अस्पताल पहुंचे। श्री पांडेय अस्पताल में भर्ती  मरीजों से मिले और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली ।श्री पांडेय ने चिकित्सकों से सभी मरीजों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए ।

शहर के कई इलाकों में मौसमी बीमारियों से लोग पीड़ित हैं। डाक्टरों के अनुसार इन दिनों वायरल फीवर का प्रकोप चल रहा है। लोगों के लिए स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने का समय है । इस बीच इमलीपारा में डायरिया के प्रकोप से दो महिलाओं की मृत्यु और कुछ लोगों के बीमार होने की खबर पर  विधायक शैलेष पाण्डेय जिला अस्पताल पहुंचे और वहां इलाज के लिए भर्ती लोगों से मिलकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन के  लोगों से स्वास्थ्य प्रबंधों के बारे में बातचीत की।

Previous articleकेवि ने सफाई अभियान चलाकर दिया स्वच्छता ही सेवा का संदेश
Next articleयादव महासभा ने सभी पार्टियों से मांगी 5-5 सीटें, नहीं दी तो सबक सिखाने की दी चेतावनी 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here