रायपुर। Most wanted female Naxalite surrenders: छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित झीरम घाटी हत्याकांड में शामिल 20 लाख की इनामी नक्सली मंजुला उर्फ निर्मला ने तेलंगाना के वारंगल में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। मंजुला ने वारंगल में पुलिस कमिश्नर के पास जाकर आत्मसमर्पण किया।

Most wanted female Naxalite surrenders: वह कुख्यात नक्सली नेता कोडी कुमार स्वामी उर्फ आनंद और कोडी वेंकन्ना उर्फ गोपन्ना की बहन है। दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमिटी, साउथ सब डिवीजन ब्यूरो की सदस्य भी है। मंजुला 1994 में माओवादी संगठन से जुड़ी थी और 15 नवंबर 2024 को उसने आत्मसमर्पण किया।

Most wanted female Naxalite surrenders: झीरम घाटी की यह घटना 25 मई 2013 की है, जिसे छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा राजनीतिक हत्याकांड माना जाता है। इस हमले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नंदकुमार पटेल, विद्याचरण शुक्ल, महेंद्र कर्मा, उदय मुदलियार समेत 30 कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं की निर्मम हत्या कर दी गई थी। इस घटना के बाद भाजपा और कांग्रेस, दोनों के शासनकाल में जांच का प्रयास जारी रहा, लेकिन अब तक इसके पीछे के अपराधियों और कारणों का पूर्ण खुलासा नहीं हो सका है।

Previous articlePunni Mela: पुन्नी मेले में शामिल हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, कहा. जीवन में उल्लास भी भरती हैं हमारी सांस्कृतिक- धार्मिक परंपराएं
Next articleTribal pride day: जनजातीय समाज छत्तीसगढ़ राज्य का धरोहर – दयालदास 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here