नारायणपुर।   Naxalites Surrender:   छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। अबूझमाड़ के दुर्गम इलाकों में सक्रिय 11 नक्सलियों ने हथियार डालकर मुख्यधारा में लौटने का फैसला किया। इन नक्सलियों ने नारायणपुर एसपी रॉबिनसन गुड़िया के समक्ष आत्मसमर्पण किया। समर्पण करने वालों में तीन एरिया सेक्शन मेंबर (ASM) और दो डिविजनल कमेटी मेंबर (DCM) शामिल हैं, जिन पर कुल 37 लाख रुपये का इनाम घोषित था। लंबे समय से सक्रिय इन नक्सलियों के आत्मसमर्पण को सुरक्षा बलों के लिए बड़ी कामयाबी माना जा रहा है।

Naxalites Surrender: इसी कड़ी में बीजापुर जिले से भी बड़ी खबर सामने आई है। मंगलवार को बीजापुर एसपी कार्यालय में कुल 34 इनामी नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया, जिन पर 84 लाख रुपये का इनाम घोषित था। इन नक्सलियों ने बीजापुर एसपी और डीआईजी सीआरपीएफ के समक्ष हथियार डालते हुए हिंसा का रास्ता छोड़ने की घोषणा की।

Naxalites Surrender: इसके अलावा तेलंगाना से भी नक्सल नेटवर्क पर कार्रवाई की सूचना है। तेलंगाना स्टेट कमेटी के बड़े नक्सली कमांडर दामोदर उर्फ चोक्का राव को मंचिराल से गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि दामोदर के साथ एक मकान से कुल 15 नक्सलियों को हिरासत में लिया गया, जिनमें 9 महिलाएं और 7 पुरुष शामिल हैं। सभी को आगे की कार्रवाई के लिए हैदराबाद स्थित डीजीपी कार्यालय ले जाया गया है। लगातार हो रहे आत्मसमर्पण और गिरफ्तारियों से यह संकेत मिल रहा है कि नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा बलों की रणनीति असर दिखा रही है।

Previous articleMessi Leg Insurance: फुटबालर मेसी के ‘जादुई पैर’ का भी  बीमा , भारतीय मुद्रा में Insurance की कीमत 74 अरब
Next articleCG assembly winter session: छत्तीसगढ़ में दो साल में 41 हजार दुर्घटनाएं, 19 हजार से ज्यादा लोगों की मौत, विधानसभा में परिवहन मंत्री ने दी जानकारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here