बिलासपुर। NIA special court: छत्तीसगढ़ में राजनांदगांव और सरगुजा (अंबिकापुर) में भी नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) का स्पेशल कोर्ट खुलेगा। चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा की सहमति से राज्य सरकार ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। इसके तहत जनवरी 2021 में जारी अधिसूचना में संशोधन किया गया है।

NIA special court: बिलासपुर में एनआईए का स्पेशल कोर्ट पूर्व की तरह काम करता रहेगा। राज्य सरकार ने राजनांदगांव और सरगुजा में एनआईए से संबंधित मामलों की सुनवाई के लिए जनवरी 2021 में जारी अधिसूचना में संशोधन किया है। विधि एवं विधायी विभाग के प्रमुख सचिव रजनीश श्रीवास्तव के हस्ताक्षर से जारी आदेश के मुताबिक अब राजनांदगांव और सरगुजा में एनआईए के स्पेशल कोर्ट के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। राजनांदगांव के एनआईए कोर्ट में राजनांदगांव, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिला, खैरागढ़- छुईखदान- गंडई जिला और कबीरधाम जिले में एनआईए से संबंधित मामलों की सुनवाई होगी। 

NIA special court:  इसी तरह सरगुजा के एनआईए कोर्ट का दायरा सरगुजा (अंबिकापुर), बलरामपुर- रामानुजगंज, जशपुर, सूरजपुर, कोरिया(बैकुंठपुर), मनेंद्रगढ़-भरतपुर- चिरमिरी जिले तक होगा। वहीं, बिलासपुर के एनआईए के स्पेशल कोर्ट में प्रदेश के बाकी जिलों में एनआईए से संबंधित मामलों की सुनवाई होगी।

Previous articleNaxal victims in CM house: दिल्ली से लौटे माओवादी हिंसा पीड़ित बस्तरवासियों का मुख्यमंत्री निवास में आत्मीय स्वागत
Next articleCleanliness is service campaign: स्वच्छता ही सेवा से जुड़कर जिले को स्वच्छ बनाएं, कलेक्टर की आमजनों से अपील

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here