कोरबा। Korba jail break: कोरबा जिला जेल से फरार हुए चार आरोपियों में से आखिरी और चौथे आरोपी चंद्रशेखर राठिया को पुलिस ने हाटी के जंगल में घेराबंदी कर दबोच लिया। बिना बारिश रेनकोट और हेलमेट पहनकर बाइक पर सवारी करते समय उसकी चालाकी ने उसे धोखा दे दिया। बालको थाना प्रभारी अभिनवकांत सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने सूझबूझ और रणनीति से इस फरार आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की। इसके साथ ही जेल से भागे सभी चारों आरोपी अब सलाखों के पीछे हैं।
Korba jail break: पुलिस को सूचना मिली थी कि चंद्रशेखर राठिया अपने गांव की ओर आ रहा है। बालको थाना प्रभारी अभिनवकांत सिंह ने बताया कि मुखबिरों को सक्रिय करने के बाद सुबह सूचना मिली कि आरोपी हाटी क्षेत्र में है। पुलिस की विशेष टीम तुरंत रवाना हुई और रास्ते में एक संदिग्ध युवक को रेनकोट और हेलमेट पहने बाइक पर पीछे बैठे देखा। बिना बारिश रेनकोट पहनने का शक होने पर पुलिस ने बाइक का पीछा किया। आरोपी जंगल की ओर भागा, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उसे धर दबोचा।
Korba jail break: कोरबा जिला जेल से 2 अगस्त 2025 को चार विचाराधीन कैदी दशरथ सिदार, राजा कंवर, सारण सिक्कू और चंद्रशेखर राठिया 25 फीट ऊंची दीवार फांदकर फरार हो गए थे। ये सभी पॉक्सो एक्ट और धारा 376 के तहत गंभीर अपराधों में आरोपी थे। पुलिस ने पहले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन चंद्रशेखर राठिया की तलाश जारी थी। विशेष पुलिस टीम, जिसमें अभिनवकांत सिंह, एएसआई अजय सिंह, आरक्षक सुजीत कुरी, अनिल साहू और हरीश मरावी शामिल थे, ने मेहनत और तकनीकी सहायता से आखिरी आरोपी को भी पकड़ लिया।

