26-27 अप्रैल से अनिश्चितकालीन आर्थिक नाकेबंदी
कोरबा । भारत एल्यूमीनियम कंपनी (बालको) के 1200 और 540 मेगावाट पावर प्लांट, कूलिंग टावर, कोलयार्ड, राखड, कोल डस्ट से शांतिनगर, न्यू शांतिनगर, रिंग रोड के प्रभावितों ने होकर पर्यावरण संरक्षण मंडल का घेराव किया और कार्यालय परिसर में राखड़ फैलाकर विरोध जताया। प्रभावितों ने समस्या के निराकरण नहीं होने पर 26 अप्रैल से अनिश्चितकालीन आर्थिक नाकेबंदी और कूलिंग टावर बंद कराने की चेतावनी दी है उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।
समिति ने कहा कि कूलिंग टावर, कोलयार्ड, राखड़, कोल डस्ट से शांतिनगर, न्यू शांतिनगर, रिंग रोड के नागरिकों का जीवन संकट में पड़ गया है। इन्हें वहां है विस्थापित कर उनके पुनर्वास और स्थाई रोजगार देने का वादा किया गया था ,लेकिन उस पर अब तक कार्रवाई नहीं हुई।यह मामला हाईकोर्ट में भी पहुंचा था, बालको ने कोर्ट में कबूल किया था कि जल्दी ही प्रभावितों के पुनर्वास की व्यवस्था की जाएगी। प्रभावित अभी भी kछले ही जा रहे हैं। शांति नगर संघर्ष समिति के अध्यक्ष आर. ए. नारायण राव ने बताया कि पर्यावरण मंडल का घेराव और परिसर में राखड़ फैलाकर समिति के सदस्यों ने शासन – प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराने का प्रयास किया है । इसके बाद प्रभावितों के पुनर्वास की कार्रवाई शुरू नहीं हुई तो 26-27 अप्रैल से अनिश्चितकालीन आर्थिक नाकेबंदी और कूलिंग टावर में घुसकर उसे बंद कराया जाएगा।