नई दिल्ली। PM Narendra Modi’s Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उन्हें फोन कर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। इस दौरान पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति से फोन कॉल और बधाई के लिए आभार व्यक्त किया। यह जानकारी खुद पीएम मोदी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से साझा की है।

PM Narendra Modi’s Birthday: भारतीय प्रधानमंत्री ने एक्स पर लिखा, फोन कॉल और गर्मजोशी भरे शुभकामनाओं के लिए मेरे मित्र, राष्ट्रपति ट्रंप का धन्यवाद। आपकी तरह, मैं भी भारत-अमेरिका व्यापक और वैश्विक साझेदारी को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हूं। हम यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान की दिशा में आपके प्रयासों का समर्थन करते हैं।

PM Narendra Modi’s Birthday: 
न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन ने कहा कि नमस्कार मेरे अच्छे मित्र प्रधानमंत्री मोदी, आपके 75वें जन्मदिन पर मेरी और न्यूजीलैंड भर के आपके सभी मित्रों की ओर से आपको बधाई। क्योंकि आप 2047 तक भारत को एक विकसित देश बनाने की दिशा में आगे बढ़ाना चाहते हैं।

PM Narendra Modi’s Birthday:  क्रिस्टोफर लक्सन ने लिखा है, मैं इस बात को लेकर बहुत उत्साहित हूं कि न्यूजीलैंड इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए भारत के साथ और अधिक साझेदारी करेगा, क्योंकि हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हमारे दोनों महान राष्ट्र वह सुरक्षा और समृद्धि प्राप्त करें जिसकी हमें तलाश है। मुझे उम्मीद है कि मैं मार्च में आपके द्वारा दिए गए गर्मजोशी भरे आतिथ्य का बदला यहां न्यूजीलैंड में आपकी मेजबानी करके चुका पाऊंगा।

PM Narendra Modi’s Birthday:
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने कहा कि मेरे मित्र प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। ऑस्ट्रेलिया को भारत के साथ इतनी गहरी दोस्ती पर गर्व है, और हम ऑस्ट्रेलिया में भारतीय समुदाय के अविश्वसनीय योगदान के लिए हर दिन आभारी हैं। प्रधानमंत्री, मैं जल्द ही आपसे मिलने और दोस्ती व प्रगति के कई और वर्षों की कामना करता हूं।

Previous articleCG News: सीएम विष्णुदेव साय श्रमिकों के खातों में ट्रांसफर करेंगे 65.16 करोड़ रुपये, योजना का मिलेगा लाभ
Next articleCG News: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने की सौजन्य मुलाकात

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here