• जीवन जीने की कला सिखाती है कविता -गिरीश पंकज
                
रायपुर।  Poetry symposium:  संकेत साहित्य समिति ने छत्तीसगढ़ राज्य के रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में 17 नवम्बर को राजधानी रायपुर में स्थानीय कवियों की काव्य -गोष्ठी का आयोजन किया । सिविल लाइन स्थित वृन्दावन सभागृह में यह आयोजन हुआ । काव्य -गोष्ठी में  वरिष्ठ साहित्यकार और भाषा विज्ञानी,  डॉ. चित्तरंजन कर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। अध्यक्षता सुप्रसिद्ध कवि और व्यंग्यकार गिरीश पंकज ने की । साहित्यकार डॉ. मृणालिका ओझा, संजीव ठाकुर, शरदेन्दु झा और गणेश दत्त झा ने आयोजन में विशेष अतिथि के रूप हिस्सा लिया।

Poetry symposium: सबसे पहले विषय की प्रस्तावना देते हुए संकेत साहित्य समिति के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ माणिक विश्वकर्मा ‘नवरंग’ ने छत्तीसगढ़ राज्य की रजत जयंती की महत्ता और प्रदेश की विकास यात्रा पर प्रकाश डाला। अपने सारगर्भित उदबोधन में मुख्य अतिथि डॉ.चित्तरंजन कर ने कहा कि कविता किसी एक की नहीं सबकी बात करती है, जो व्यस्त रहता है,वही समय की कीमत समझता है।

Poetry symposium: कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए गिरीश पंकज ने मानव जीवन में कविताओं के महत्व को रेखांकित किया।उन्होंने कहा कि कविता हमें जीने की कला सिखाती है । श्री पंकज ने कहा कि कविता किसी रचनाकार की छवि चमकाने का साधन नहीं होती ।वह समाज को दिशा देती है ।इस प्रकार की काव्य -गोष्ठियों में रचना के लिए विषय देने से नई -नई कविताएँ लिखने की प्रेरणा मिलती है।।काव्य -गोष्ठी का संचालन  कवयित्री पल्लवी झा ने किया  ।

Poetry symposium:  गोष्ठी में जिन कवियों एवं कवयित्रियों ने काव्य पाठ किया उनमें डॉ.चित्तरंजन कर , गिरीश पंकज , डॉ. माणिक विश्वकर्मा ‘नवरंग’, संजीव ठाकुर, डॉ.मृणालिका ओझा, लतिका भावे, डॉ. सुखदेवराम साहू, डॉ.डी.पी.देशमुख, डॉ.दीनदयाल साहू, शकुंतला तरार, डॉ. कोमल  प्रसाद राठौर, पल्लवी झा, सुषमा पटेल, अनिता झा, सुमन शर्मा वाजपेयी, गोपाल जी सोलंकी, छबिलाल सोनी, राजेश अग्रवाल, डॉ.रविन्द्र सरकार, श्रवण चोरनेले, हरीश कोटक, माधुरी कर, रीना अधिकारी, ऋषि साव, दिलीप वरवंडकर, शिवशंकर गुप्ता,मन्नु लाल यदु , प्रीति रानी तिवारी , लवकुश तिवारी, यशवंत यदु , कमलेश अग्रवाल, अनिल सिंह और देवाशीष अधिकारी भी शामिल थे । कार्यक्रम के अंत में हरीश कोटक ने संकेत साहित्य समिति की ओर से सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

Previous articleSukma Naxal encounter: 1 करोड का इनामी नक्सली कमांडर हिड़मा मुठभेड़ में ढेर, पत्नी भी मारी गई
Next articleCG assembly session: छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र 14 दिसंबर से, नए विधानसभा भवन में होगा सत्र

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here