हवाई सुविधा जनसंघर्ष समिति ने सांसद अरुण साव से की मुलाकात
बिलासपुर। हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने कड़ा कदम उठाते हुए बिलासपुर इंदौर उड़ान बंद होने के फैसले का विरोध शुरू कर दिया है। आज महा धरना का समय समाप्त होने के बाद समिति के सदस्यों ने बिलासपुर के लोकसभा सांसद अरुण साव से मुलाकात कर अलायन्स एयर से इंदौर उड़ान बंद करने का फैसला बदलवाने की मांग की। समिति ने कहा कि आप सांसद होने के साथ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भी है इसलिए आपकी जिम्मेदारी है कि केंद्र सरकार के अधीन एयर लाइन कंपनी अपना फैसला बदले।

हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने कहा कि केवल 5 माह पहले शुरू की गई बिलासपुर इंदौर उड़ान को किस आधार पर बंद किया जा रहा है इस पर कंपनी ने कुछ नहीं कहा है।अब तक इस फ्लाइट को तीन हजार से अधिक यात्री उपयोग कर चुके है ।यात्री नहीं मिलने का तर्क झूठा है।समिति ने कहा कि वैसे भी किसी फ्लाइट की एक साल की परफॉरमेंस देखने के बाद ही उस पर कोई फैसला किया जा सकता है।

समिति ने कहा कि एक तरफ तो बिलासपुर अंचल के लोग महानगरों तक सीधी उड़ान की मांग कर रहे है परन्तु उसे पूरा करने के बजाय पहले चल रही उड़ान को बंद किया जा रहा है। समिति ने आंदोलन को तेज करने की घोषणा करते हुए कहा कि आगामी 10 मार्च को गांधीगिरी कर विरोध दर्ज कराया जाएगा वही 17 मार्च को कैंडल मार्च निकला जाएगा। इस बीच अगर उड़ान बंद करने का फैसला वापस हो जाए तो ठीक नहीं तो घेराव और बंद जैसे कदम भी उठाये जाएंगे।

आज सांसद से मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल में रवि बनर्जी, सुदीप श्रीवास्तव, देवेंद्र सिंह ठाकुर, केशव गोरख, मनोज श्रीवास, महेश दुबे, संजय पिल्लै, राकेश शर्मा, मनोज तिवारी, समीर अहमद, राघवेंद्र सिंह ठाकुर, अशोक भंडारी, विजय वर्मा, रणजीत सिंह खनूजा, चंद्र प्रदीप बाजपेई, विकास जायसवाल, दीपक कशयप, अनिल गुलहरे, अमर बजाज, मोहन जायसवाल, नरेश यादव, प्रकाश बहरानी, संतोष पीपलवा अकील अली, चंद्र प्रकाश जायसवाल और अक़ील अली शामिल थे।

Previous articleकेजरीवाल और मान ने मांगा छत्तीसगढ़ की जनता से मौका, कहा – हमारा रिश्ता किसी से नहीं सिर्फ जनता से
Next articleमुख्यमंत्री भूपेश बघेल 6 को पेश करेंगे बजट, कहा – लोगों के भरोसे का बजट होगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here