करनाल। Rahul Gandhi:   कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के परिवार से मिलने के लिए आज करनाल का दौरा किया। राहुल गांधी सुबह दिल्ली स्थित अपने आवास से करनाल के लिए रवाना हुए। उनके आगमन के मद्देनजर शहीद के सेक्टर-7 स्थित आवास पर सुरक्षा के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया था।

Rahul Gandhi: जानकारी के मुताबिक, रोहतक के सांसद दीपेंद्र हुड्डा और हरियाणा यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा पहले ही शहीद के घर पहुंच चुके थे। राहुल गांधी ने शहीद की पत्नी हिमांशी नरवाल और उनके परिवार वालों से मुलाकात कर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं। गौरतलब है कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में लेफ्टिनेंट विनय नरवाल शहीद हो गए थे। वे अपनी पत्नी हिमांशी के साथ हनीमून के लिए पहलगाम गए थे, जहां आतंकियों ने उनकी हत्या कर दी थी।

Previous articleCG Naxal violence: उप सरपंच की गला घोंटकर हत्या, घर से उठा ले गए थे नक्सली
Next articleCGBSE Board Result 2025: सीजीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड के  रिजल्ट 7 मई को हो सकते हैं घोषित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here