रायपुर। Raipur -Rajim Memu : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से नवा रायपुर अटल नगर, अभनपुर होते हुए राजिम तक नई ब्रॉडगेज रेल लाइन पर मेमू ट्रेन सेवा 18 सितंबर 2025 से शुरू होगी। रेलवे ने रायपुर-राजिम मेमू ट्रेन सेवा को मंजूरी दे दी है और इसकी समय-सारिणी भी जारी कर दी है। यह ट्रेन मंदिरहसौद, सीबीडी, केन्द्री, अभनपुर, मानिकचौरी और राजिम स्टेशनों पर रुकेगी।
Raipur -Rajim Memu : रायपुर रेल मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक बजरंग अग्रवाल और वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अवधेश कुमार त्रिवेदी ने शनिवार को राजिम स्टेशन का दौरा कर ट्रेन सेवा शुरू करने की तैयारियों का जायजा लिया। स्टेशन पर पार्किंग, स्टेज, आगंतुकों के आवागमन और मुख्य अतिथियों के लिए बैठने की व्यवस्था की गई। 18 सितंबर को सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय हरी झंडी दिखाकर इस ट्रेन को राजिम से रवाना करेंगे। इस अवसर पर सांसद, विधायक, जनप्रतिनिधि और स्थानीय लोग मौजूद रहेंगे।
Raipur -Rajim Memu : राजिम, जो छत्तीसगढ़ का प्रमुख धार्मिक, सांस्कृतिक और पर्यटन स्थल है, अब ब्रॉडगेज नेटवर्क से जुड़ने से बड़े शहरों के साथ इसकी सीधी रेल कनेक्टिविटी स्थापित होगी। इससे यात्रियों को तेज, सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा विकल्प मिलेगा। साथ ही क्षेत्रीय व्यापार, कृषि, तीर्थाटन और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी।
मेमू ट्रेन की समय-सारिणी
Raipur -Rajim Memu : रायपुर से राजिम: रायपुर से सुबह 4:45 बजे रवाना होगी। मंदिर हसौद (05:03-05:05), सीबीडी (05:15-05:16), केन्द्री (05:30-05:32), अभनपुर (05:43-05:45), मानिकचौरी (05:56-05:57), और राजिम (06:20) पहुंचेगी।
राजिम से रायपुर: राजिम से सुबह 6:45 बजे रवाना होगी। मानिकचौरी (06:59-07:00), अभनपुर (07:13-07:15), केन्द्री (07:26-07:28), सीबीडी (07:41-07:42), मंदिर हसौद (07:53-07:55), और रायपुर (08:20) पहुंचेगी।

