सूरजपुर। Rajyotsav: छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में जिले के राज्योत्सव में बैकुंठपुर विधायक भैयालाल राजवाडे़ ने लोगों को  बधाई दी और  कहा छत्तीसगढ़ प्रदेश पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की देन है। इसे हमने बनाया है और हमें  ही संवारना है।

Rajyotsav: श्री राजवाड़े ने मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ बनने से राज्य का अथाह विकास हुआ है। छत्तीसगढ़ खनिज, वन संपदा के साथ-साथ सांस्कृतिक रूप से संपन्न राज्य है और इसके साथ ही वैभवशाली लोक परम्परा और जनजाति व संस्कृति से सजा छत्तीसगढ़  निरंतर विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। 

Rajyotsav: प्रेमनगर विधायक भूलन सिंह मरावी ने कहा कि छत्तीसगढ़ 24 साल का हो गया है। वर्ष 2000 से लेकर अब तक के छत्तीसगढ़ में  विकास का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि   राज्य स्थापना दिवस हम सभी के लिए प्रदेश को आगे ले जाने और विकास का नया अध्याय लिखने के संकल्प का दिवस है। प्रतापपुर विधायक श्रीमती शकुंतला सिंह पोर्ते ने कहा कि छत्तीसगढ़ निरंतर विकास कर रहा है और इसी प्रकार विकास करते हुए यह राज्य नित नए कीर्तिमान रचेगा। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माण के लिए स्मरण किया। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह को  धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि उन्होंने  छत्तीसगढ़ विकास की राह तैयार की। 

Rajyotsav: पूर्व गृह मंत्री राम सेवक पैकरा ने  छत्तीसगढ़ के निर्माण के लिए पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए कहा कि ये 24 साल छत्तीसगढ़ के लिए विकास के साल हैं।  विधानसभा अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री  डॉ रमन सिंह का छत्तीसगढ़ के विकास में अद्वितीय योगदान है। जिला सूरजपुर का गठन विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह की देन है।

राज्योत्सव में उम्मीद से कम भीड़ 

Rajyotsav: राज्योत्सव में लोगों की उम्मीद से कम भीड़  जुटने से कुर्सियां खाली रही। मंच के सामने कुछ भाजपा नेता व अधिकारी- कर्मचारियों के अलावे कुर्सियों की शोभा स्थानीय कलाकार  बढ़ा रहे थे।अलबत्ता मंच नेताओं व अधिकारियों से भरा रहा। स्टालों में भी कोई रौनक नहीं दिखाई  दी। राज्योत्सव में लोगों का उत्साह कम देखकर अतिथियों को कहना पड़ गया कि यह उत्सव उत्साह का है जो यहां कम दिखाई पड़ रहा है ।

Rajyotsav: राज्योत्सव में पीएम आवास योजना अंतर्गत खुशियों की चाबी,  कार्ड , ऋण अनुदान की राशि, मत्स्य जाल वितरण, एनआरएलएम की ओर से महिला समूह को बैंक लिंकेज हेतु राशि प्रदान की गई । राज्योत्सव अंतर्गत स्थानीय, विद्यालय व महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुति, पारंपरिक नृत्य समूह द्वारा गणेश वंदना नृत्य की प्रस्तुति एवं शिव-पार्वती नृत्य, मयूर नृत्य  की प्रस्तुति दी गई। अतिथियों ने कलेक्टर एस. जयवर्धन के साथ विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण किया। कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद अध्यक्ष के के अग्रवाल, भीमसेन अग्रवाल, बाबूलाल अग्रवाल, शशिकान्त गर्ग, संदीप अग्रवाल ,अजय अग्रवाल,  जिले के एसपी प्रशांत कुमार ठाकुर, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू, अपर कलेक्टर श्रीमती  नयनतारा सिंह तोमर,  संयुक्त कलेक्टर नरेंद्र पैकरा, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती शिवानी जायसवाल एवं अन्य जनप्रतिनिधि व बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Previous articleBilaspur airport: बिलासपुर एयरपोर्ट के विकास पर हाईकोर्ट ने राज्य सरकार और एएआई से शपथ पत्र मांगा
Next articleAgreement for the environment: एसईसीएल-एनटीपीसी में समझौता, बंद खदानों में भरी जाएगी 13 मिलियन मीट्रिक टन राख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here