रायपुर। Rakshabandhan : रक्षाबंधन पर बहनें देश के किसी भी कोने में रहने वाले अपने भाइयों को राखी भेज सकती हैं। भारतीय डाक विभाग ने हर वर्ष की तरह डाकघरों में पीली पेटियां स्थापित कर दी हैं। पीली पेटियों में केवल राखियां और उनसे संबंधित पत्र ही स्वीकार किए जाएंगे।

Rakshabandhan : इन्हें अन्य डाक पेटियों से अलग दिखाने के लिए पीले रंग में तैयार किया गया है। इन पेटियों की डाक को प्रतिदिन विशेष रूप से खोला जाएगा और स्पीड पोस्ट व रजिस्टर्ड डाक को प्राथमिकता के साथ प्रोसेस कर समय पर डिलीवरी सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही ट्रैकिंग की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।

Rakshabandhan : डाक विभाग के अधीक्षक ने बताया कि हमारा उद्देश्य है कि हर राखी समय पर सुरक्षित तरीके से भाई तक पहुंचाना है। रायपुर, बिलासपुर सहित कोरबा, मुंगेली और जांजगीर में भी प्रमुख डाकघरों और उपडाकघरों में पीली पत्र पेटियां लगाई गई हैं। उपभोक्ताओं से आग्रह किया गया है कि वे राखी वाले पत्र इन्हीं पेटियों में डालें या काउंटर पर जमा करें।

Previous articleBank manager committed suicide: बैंक ऑफ बड़ौदा के मुख्य प्रबंधक ने की बैंक में आत्महत्या, पत्नी और बेटी से मांगी माफी
Next articleCongress protest: कांग्रेस ने ईडी के खिलाफ किया प्रदर्शन, केंद्र सरकार का फूंका पुतला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here