मुर्गा-मटन के अलावा घरेलू जरूरत के सामानों
के साथ मालिश के भी पैसे रेंजर से
मुंगेली। जिले की महिला वन मंडलाधिकारी के खिलाफ एक रेंजर ने थाने में लिखित शिकायत करते हुए एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। रेंजर फेकूराम लास्कर ने डीएफओ शमा फारूकी पर पैसा उगाही समेत कई तरह के गंभीर आरोप लगाए हैं। कोतवाली पुलिस डीएफओ के खिलाफ शिकायत की जांच कर रही है।
यह पूरा मामला मुंगेली वनमंडल का है। रेंजर फेकूराम लास्कर ने अपनी शिकायत में कहा है कि इनके बच्चों के लिए मैने बहुत खर्च किया है। मुर्गा-मटन के साथ घरेलू जरूरत की चीजें भी मुझसे मंगवाती थी। यहां तक कि मालिश के पैसे भी मुझे देने पड़ते थे। मकान के पैसे भी दिए । काफी दिनों से मेरा पैसा वापिस नहीं कर रहीं हैं । मैंने एक लाख 2 हजार रुपये दिए थे। एक सप्ताह में वापिस करने वाली थीं, लेकिन नहीं दिए।पैसे वापस मांगने पर मुझे धमकी देने लगीं और कहने लगीं कि तुमको ठीक से अपना रिटायरमेंट नहीं चाहिए क्या ? रेंजर ने शिकायत में यह आरोप भी लगाया है कि अपशब्दों का प्रयोग भी किया गया।

