बिलासपुर। तेरह साल की नाबालिग से दुष्कर्म  के आरोप की सच्चाई का पता लगाने के लिए छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने आरोपी डॉक्टर पीड़िता और उसकी बेटी का डीएनए टेस्ट कराने का आदेश दिया है । यह मामला छत्तीसगढ़ के बस्तर का है , करीब 19 साल पहले एक डॉक्टर ने 13 साल की बच्ची से रेप किया, और इसके बाद अगले 14 साल तक वह  डरा- धमकाकर उसे अपनी हवस का शिकार बनाता रहा।

पीड़िता डर के  कारण सब कुछ सहती रही।इसी बीच पीड़िता का विवाह भी हो गया। परेशान पीड़िता ने आखिरकार इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। आरोपी की गिरफ्तारी भी हुई, पर आरोपी डॉक्टर ने DNA टेस्ट कराने से मना कर दिया। अब हाईकोर्ट ने पीड़िता की याचिका पर सुनवाई करते हुए डॉक्टर, पीड़िता तथा उसकी बच्ची का डीएनए टेस्ट कराने का आदेश दिया है।

हाई कोर्ट में याचिका के मुताबिक बस्तर के एक क्षेत्र में पदस्थ डॉक्टर के पास एक महिला इलाज के लिए जाती थी। उसके साथ 13 साल की उसकी बेटी भी जाती थी। सन् 2005 में डॉक्टर ने उसके साथ पहले छेड़छाड़ और मारपीट की। फिर धमकी देते हुए रेप किया। पीड़िता का आरोप है कि डॉक्टर वर्ष 2005 से लेकर 2019 तक उसके साथ मारपीट और धमका कर जबरन दुष्कर्म करता रहा। इस बीच वर्ष 2010 में 18 वर्ष की उम्र पूरी होने पर उसकी मध्यप्रदेश के होशंगाबाद में रहने वाले युवक से शादी कर दी गई। महिला जब भी अपने मायके आती, आरोपी डॉक्टर उससे दुष्कर्म करता।

सन् 2011 में युवती ने एक बच्ची को जन्म दिया। इसे युवती ने डॉक्टर का बताया है। सन् 2019 में मायके आने पर डॉक्टर ने फिर अपने क्लीनिक में उससे रेप और मारपीट की। इस पर पीडि़ता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।

पुलिस ने इस मामले में पॉक्सो एक्ट, रेप और अन्य धाराओं में डॉक्टर के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी का ब्लड सैंपल तथा DNA टेस्ट कराने को कहा, लेकिन इससे उसने इंकार कर दिया। इस पर पीड़िता ने हाईकोर्ट में याचिका लगाकर डॉक्टर का DNA टेस्ट कराने की मांग की थी।

मामले की सुनवाई हाईकोर्ट में जस्टिस एन के व्यास की बेंच में हुई। कोर्ट ने कहा कि सच का पता लगाने के लिए डॉक्टर का DNA टेस्ट जरूरी है। विवेचना अधिकारी को उन्होंने पीड़िता, उसकी बेटी और डॉक्टर का DNA कराने की अनुमति दी है।

Previous articleमैनपाट महोत्सव में विखरेगी छत्तीसगढ़ी संस्कृति की छटा, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय करेंगे शुभारंभ
Next articleमहिला समूहों को रेडी टू ईट, महिलाओं ने मुख्यमंत्री से मिलकर जताया आभार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here