बलरामपुर। Recruitment scam: जिले की शंकरगढ़ थाना पुलिस ने आंगनबाड़ी सहायिका भर्ती में हुए फर्जीवाड़े का पर्दाफाश करते हुए चार महिलाओं को गिरफ्तार किया है। ये महिलाएं 8वीं कक्षा की फर्जी अंकसूची के आधार पर चयनित हो गई थीं। पुलिस ने उन्हें कोर्ट में पेश किया है, वहीं अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
Recruitment scam: वर्ष 2024-25 में हुई आंगनबाड़ी सहायिका भर्ती को लेकर एकीकृत बाल विकास परियोजना (आईसीडीएस) कुसमी की प्रभारी अधिकारी ने शंकरगढ़ अनुभाग में भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी की शिकायत की थी। कलेक्टर बलरामपुर ने तत्काल जांच समिति गठित की, जिसने बेहारटोली जार्गिम, कटहरपारा महुआडीह, धाजापाठ कोठली और डूमरपानी बेलकोना केंद्रों में जांच की।
Recruitment scam: जांच में सामने आया कि महिलाओं ने अपने साथियों की मदद से फर्जी मार्कशीट तैयार कराई और नौकरी हासिल कर ली। इस पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 115/2025 दर्ज किया और भारतीय न्याय संहिता की धारा 318(2), 318(4), 338, 336(3), 340(2) और 61(2) के तहत कार्रवाई की। गिरफ्तार महिलाओं में अरमाना पति शमशेर आलम (निवासी जार्गिम), रिजवाना पति अमरुद्दीन (निवासी महुआडीह), प्रियंका यादव पति आशीष यादव (निवासी कोठली) और सुशीला सिंह पति उमाशंकर सिंह (निवासी बेलकोना) शामिल हैं।

