सनातन धर्म की जयगूंज के साथ दुर्गा पूजा समिति का स्वर्ण महोत्सव

सूरजपुर। Religion-culture: डीपीएस दुर्गा पंडाल सार्वजनिक श्री दुर्गा पूजा समिति भैयाथान रोड सूरजपुर के 50 वर्ष पूर्ण होने पर स्वर्ण महोत्सव के अवसर शारदीय नवरात्रि पंचमी तिथि पर आयोजित मां भगवती के रात्रि जागरण कार्यक्रम का आयोजन शहर के हृदय स्थल अग्रसेन चौक के समीप पुराना बस स्टैंड परिसर के पीछे चौपाटी मैदान में किया गया था। 

Religion-culture: इस भगवती जागरण के आयोजन में मशहूर गायिका शहनाज अख्तर एवं उनकी पूरी टीम  ने  अपने भजनों क अमृत वर्षा कर  भक्तिभाव से भिगो दिया। उक्त आयोजन को लेकर समिति के 49 वर्ष पूर्ण होने के बाद से ही आयोजन समिति ने पिछले वर्ष से ही इस आयोजन की तैयारी व रूपरेखा बनाना प्रारंभ कर दिया था। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन में कैबिनेट मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े, प्रेमनगर क्षेत्रीय विधायक श्री भूलन सिंह मरावी, भाजपा जिला अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल, समिति के संरक्षक भीमसेन अग्रवाल, डीपीएस के अध्यक्ष ईश्वर चन्द गुप्ता, रामावतार अग्रवाल मंचासीन थे।

Religion-culture: सोमवार को शारदीय नवरात्रि की पंचमी को ठीक रात्रि 10 बजे भैयाथान रोड स्थित(डीपीएस) दुर्गा पंडाल शक्तिपीठ में मां दुर्गा की आरती के पश्चात सर्वप्रथम गायिका शहनाज अख्तर भैयाथान रोड पंडाल पहुंचीं, जहां माता के दर्शन उपरांत आयोजन समिति के द्वारा प्रसाद स्वरूप गायिका को मां की चुनरी भेंट की गई। इसके पश्चात पुराना बस स्टैंड चौपाटी मैदान पहुंचीं, जहां  शहनाज अख्तर का  पुष्प वर्षा और भजनों की अमृत वर्षा के साथ कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। इसी बीच मंचासीन अतिथियों का माता की चुनरी, मोती की माला व पुष्पगुच्छ देकर स्वागत सम्मान किया गया। इसके बाद सभी अतिथियों द्वारा क्रमशः इस ऐतिहासिक आयोजन के संबंध में अपने अपने उद्बोधन में नवरात्रि की बधाई देते हुए आयोजन हेतु समिति की प्रशंसा की।  प्रातः 4:00 बजे तक भजनों की वर्षा होती रही। 

Religion-culture: इस आयोजन में गायिका शहनाज अख्तर को सुनने क्षेत्र के हजारों श्रद्धालु गांव-गांव से जिला मुख्यालय पहुंचे थे। कार्यक्रम स्थल खचाखच लोगों से भरा रहा था। लोग शहनाज के भजनों पर झूमते गाते रहे।  शहर के सभी प्रमुख चौक-चौराहे और गालियां पूरी तरह से गाड़ियों व पैदल चलने वालों से जाम रहा। इस अवसर पर आयोजन समिति के उपाध्यक्ष रामावतार बंसल, सुरेश मित्तल, अमृतलाल गर्ग, सुभाष बंसल, राजेश गर्ग, कोषाध्यक्ष नरेश बंसल, सह कोषाध्यक्ष त्रिलोकचंद्र गर्ग, अजय मित्तल, सचिव कृष्ण बंसल, उपसचिव हर्ष बंसल मनोज गोयल, सह सचिव ललित तायल, व्यवस्थापक सुशील बंसल, सह व्यवस्थापक विनोद मित्तल, विकास मित्तल, विनोद जैन, भीमसेन मित्तल, प्रमोद जैन, शंभूदयाल अग्रवाल, आशीष मित्तल, अंकुर गर्ग सहित (डीपीएस) सार्वजनिक श्री दुर्गा पूजा समिति भैयाथान रोड सूरजपुर आयोजन समिति के सदस्यगण काफी संख्या में सक्रिय रहे। मंच का सफल संचालन शैलेश गोयल व संस्कार अग्रवाल के द्वारा किया गया।

ट्रेंडिंग भजन मां दुल्हनिया व भगवा रंग पर जमकर झूमे लोग

Religion-culture: शहनाज अख्तर एवं उनकी पूरी टीम द्वारा भाव भक्ति में सनातन धर्म से ओतप्रोत भाषणों के साथ भक्तिमय देवी गीत, जस गीत, छत्तीसगढ़ी भजन के साथ-साथ भोलेनाथ, हनुमान जी, श्री राम जी, राधे कृष्णा और श्याम भजनों की प्रस्तुति देने के साथ ही सभी श्रद्धालुओं को अपने सुप्रसिद्ध भजन भगवा रंग व दुल्हनिया पर झूमने नाचने को मजबूर कर दिया।

Previous articleKORBA CRIME: महिला होमगार्ड के पति की हत्या, घर में खून से लथपथ मिली लाश
Next articleAssembly elections: हरियाणा में भाजपा को पूर्ण बहुमत, जम्मू-कश्मीर में एनसी-कांग्रेस सरकार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here