सूरजपुर। Review meeting:  शहर की स्वच्छता, नागरिक सुविधाओं और नगरीय व्यवस्थाओं को लेकर कलेक्टर एस. जयवर्धन ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में नगर पालिका सूरजपुर समेत सभी नगरीय निकायों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में अपर कलेक्टर जगन्नाथ वर्मा सहित नगरीय निकायों के अधिकारी, अभियंता उपस्थित रहे। कलेक्टर ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि शहरी क्षेत्र में अव्यवस्था या सुस्ती अब बर्दाश्त नहीं होगी। काम में लापरवाही मिली तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Review meeting:   कलेक्टर ने सूरजपुर नगर में अतिक्रमण हटाए जाने के बाद मलबा पूरी तरह से हटाने, नाली निर्माण और डिवाइडर निर्माण के कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए। उन्होंने भवन निर्माण के नियमों की अवहेलना करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के लिए भी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।सफाई व्यवस्था और कचरा प्रबंधन पर विशेष बल डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण, यूजर चार्ज की वसूली, सूखा एवं गीला कचरा पृथक्करण और एसएलआरएम सेंटर के बेहतर संचालन को लेकर भी चर्चा की गई। कलेक्टर ने कचरा संग्रहण और वेस्ट मैनेजमेंट की व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश दिए।

Review meeting:  कलेक्टर ने छठ घाट को जोड़ने वाली सड़कों पर समुचित लाइटिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए नगर पालिका सूरजपुर को निर्देशित किया। उन्होंने इसके लिए नगरीय निकाय के जनप्रतिनिधियों से समन्वय कर प्रस्ताव तैयार करने को कहा।बरसात से पूर्व नालियों की साफ-सफाई सहित समस्त आवश्यक तैयारियां समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। साथ ही जल कर, संपत्ति कर सहित अन्य सभी करों की नियमित वसूली सुनिश्चित करने को कहा गया।

Review meeting:  प्रॉपर्टी टैक्स न भरने वाले नागरिकों पर सभी वार्डों में नियमानुसार तत्काल सख्त कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए गए।कलेक्टर ने नगरीय क्षेत्रों में असामाजिक तत्वों द्वारा की जाने वाली अवैध गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए भी रणनीति बनाने की बात कही। उन्होंने संपूर्ण नगरीय क्षेत्र को गार्बेज फ्री और बेहतर लाइटिंग व्यवस्था से परिपूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

Previous articlePoliceman  Suspended : ड्यूटी में लापरवाह ASI, प्रधान आरक्षक, आरक्षक समेत 6 पुलिसकर्मी निलंबित
Next articleIntelligence incentive: CM विष्णुदेव साय 31 मेधावी छात्र-छात्राओं को देंगे 2-2 लाख की प्रोत्साहन राशि

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here