बिलासपुर , ( fourthline) । शहर के सिरगिट्टी क्षेत्र के भवानी नगर में आज उस समय सनसनी फ़ैल गई जब एक निर्माणाधीन मकान के सेप्टिक टैंक में मानव कंकाल मिला । टैंक पहले से खुला हुआ था और उसमें मलबा भरा हुआ था । य फोरेंसिक रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस की जांच आगे बढ़ेगी। फिलहाल पुलिस आसपास के इलाके से लापता लोगों की खबर ले रही है।
सिरगिट्टी के आवास पारा में रहने वाले सरोज कुमार साहू(45) भवानी नगर में मकान बनवा रहे हैं। दो साल पहले किसी कारण से उनके मकान का काम बंद हो गया था। इसके बाद से वहां पर वे कम ही जाते थे। कुछ दिन पहले ही उन्होंने फिर से मकान का निर्माण शुरू कराया है। गुरुवार को श्रमिक निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक की सफाई कर रहे थे। टैंक के भीतर की रेत निकालते समय श्रमिकों को मानव खोपड़ी दिखाई दी। इस पर श्रमिक डरकर टैंक से बाहर निकल गए। उन्होंने इसकी जानकारी मकान मालिक सरोज कुमार साहू को दी। पुलिस कंकाल के लिंग और उम्र का पता लगाने के लिए डाक्टरी परीक्षण कराएंगी। प्रारंभिक जांच में कंकाल कम से कम एक साल पुराना बताया जा रहा है।