रायपुर। Road accident: राजधानी रायपुर से लगे केंद्री में मंगलवार तड़के जगदलपुर से रायपुर आ रही बस ने हाइवा को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में महिला समेत 3 लोगों की मौत गई, जबकि कई घायल हुए हैं। घटना घटना सुबह करीब 4:15 बजे की बताई जा रही है।
Road accident: जानकारी के मुताबिक, रॉयल ट्रेवल्स की यात्री बस CG 04 E 4060 जगदलपुर से रायपुर की ओर आ रही थी। अभनपुर के केंद्री गांव के पास बस ने हाइवा को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में बलराम पटेल, अजहर अली और बरखा ठाकुर की मौत हो गई है।

Road accident: हादसे में धनीराम सेठिया, गणेश्वर प्रसाद बर्मन, तीजन यादव, भूषण निषाद, सुमन देवी और संध्या कुमार घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए अभनपुर के शासकीय अस्पताल भेजा गया है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

Previous articleCG transfer: जल संसाधन विभाग में थोक में ताबदले, 73 सहायक अभियंता, 50 से अधिक उपअभियंता इधर से उधर
Next articleChild protection home: बाल संप्रेक्षण गृह का रोशनदान तोड़कर से दो किशोर फरार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here