रायपुर। School syllabus will change in CG: छत्तीसगढ़ राज्य में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के लागू होने के बाद स्कूली पाठ्यक्रम में बड़े बदलाव की तैयारी की जा रही है। अगले शैक्षणिक सत्र 2025-26 से कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक चरणबद्ध तरीके से नया सिलेबस लागू किया जाएगा। इसके लिए नई किताबें तैयार हो रही हैं, जिसमें हिंदी और अंग्रेजी दोनों माध्यम शामिल हैं।

School syllabus will change in CG: नए सत्र में कक्षा 1, 2, 3 और 6 की सभी किताबों को बदलने का कार्य शुरू हो चुका है। पहली, दूसरी और तीसरी कक्षा के छात्रों के लिए 4 से 6 नई किताबें बनाई जा रही हैं, जबकि छठी कक्षा में 15 नई किताबें शामिल की जाएंगी। इसमें आर्ट एजुकेशन, योगा, और वोकेशनल कोर्स भी जोड़ा गया है, जिसमें लघु उद्योग से संबंधित जानकारियां भी होंगी।

School syllabus will change in CG: अगले साल से छठवीं में किताबो की संख्‍या बढ़ जाएगी। अब छठवीं में छह नहीं नौ किताबें छात्र पढ़ेंगे। पिछले साल के अनुसार हिंदी, संस्कृत, इंग्लिश, गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान की पुस्‍तकें तो रहेंगी ही। इसमें तीन और नई पुस्‍तक आर्ट एजुकेशन, योगा और वोकेशनल जुड़ जाएंगी। वोकेशनल में लघु उद्योग सहित अन्य के बारे में पढ़ाया जाएगा। कक्षा तीसरी में छात्र इंग्लिश, गणित के अलावा पर्यावरण व पिछले साल की चार किताबों की जगह छह किताबें पढ़ेंगे।

स्‍थानीय बोलियों की भी  शिक्षा 

School syllabus will change in CG: राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत किताबें लिखीं जा रही है। इन किताबों को स्थानीय बोलियों और भाषाओं को ध्‍यान में रखकर तैयार किया जा रहा है। इसी के साथ कोर्स को आओ करके सीखें के अनुसार तैयार किया जा रहा है। नेशनल कॅरिकुलम फ्रेमवर्क (एनसीएफ) के तहत गणित व विज्ञान के पाठ्यक्रम हैं। उसके अनुसार ही यहां किताबें लिखी जा रही हैं। इसमें थोड़ा ही बदलाव किया जाएगा। सामाजिक विज्ञान, लैंग्वेज की किताबों में राज्य के अनुसार 20 से 30 प्रतिशत तक बदलाव किया जाएगा।

Previous articleChhattisgarh State Festival: जिलों में राज्योत्सव 5 नवम्बर को, रायपुर के राज्योत्सव में सीएम होंगे मुख्य अतिथि
Next articleFoundation day: प्रकृति के साहचर्य में बसे छत्तीसगढ़ में विकास की असीम संभावनाएँ- डा. मिश्रा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here