जगदलपुर । जिला महिला कांग्रेस जगदलपुर की अध्यक्ष श्रीमती कमल झज्ज न अपने पद और कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस नेता टी एस सिंहदेव के कार्य- व्यवहार से प्रभावित होकर पार्टी के लिए कार्य करती आ रही थी, लेकिन पिछले चार साल में जब पार्टी सत्ता में है, नेताओं का व्यवहार ऐसा हो गया है मानो उन्हें हमारी कोई जरूरत नहीं है।

श्रीमती कमल झज्ज का इस्तीफा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जगदलपुर के दो दिन के प्रवास के तुरंत बाद आया है। उन्होंने प्रदेश महिला कांग्रेस फूलोदेवी नेताम को लिखे पत्र में अपने पद एवं पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से मुक्त करने का अनुरोध किया है।
छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और टी एस सिंहदेव के संबंधों में कड़वाहट की खबरों के बीच एक सिंहदेव समर्थक का इस तरह अपने पद व पार्टी से इस्तीफा देना इस चुनावी साल में कांग्रेस के लिए कोई अच्छा संकेत नहीं है। श्रीमती झज्ज के इस्तीफे पर अभी पार्टी की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

श्रीमती झज्ज जगदलपुर में प्रतिष्ठित परिवार से हैं। उन्होंने तब कांग्रेस के लिए सक्रिय रूप से कार्य करना शुरू किया था जब श्री सिंहदेव ने वर्ष 2018 के चुनाव की तैयारियों के सिलसिले में अपना राज्यव्यापी दौरा शुरू किया था और चुनाव घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष के रूप में लोगों को राय ले रहे थे ।

Previous articleधनबाद के अस्पताल में लगी भीषण आग, डॉक्टर दंपति समेत 6 लोगों की जलकर मौत
Next articleजम्मू पहुंचे सिंहदेव, राहुल, प्रियंका के साथ भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए, सीएम भूपेश बघेल कल रवाना होंगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here