भोपाल। Sports News : भारतीय महिला क्रिकेट टीम की विश्व कप जीत के बाद मध्यप्रदेश की बेटी क्रांति गौड़ को बड़ा सम्मान मिला है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को घोषणा की कि महिला विश्व कप 2025 में शानदार प्रदर्शन करने वाली छतरपुर की तेज गेंदबाज क्रांति गौड़ को 1 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। सीएम मोहन यादव एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी के नए भवन के लोकार्पण समारोह में शामिल हुए थे, जहां उन्होंने यह घोषणा की।

Sports News : उन्होंने कहा कि भारत की बेटियों ने इतिहास रचकर पूरी दुनिया में देश का परचम लहराया है। मुख्यमंत्री ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की तारीफ करते हुए कहा “यह विजय नए भारत की नारी शक्ति की नई उड़ान है। हमारी बेटियाँ हर क्षेत्र में देश का मान बढ़ा रही हैं।” इससे पहले सीएम ने अपने एक्स (X) पोस्ट में लिखा था “बेटियों ने लहराया भारत का परचम… आईसीसी महिला विश्व कप-2025 भारत के नाम कर मां भारती को गौरवान्वित करने वाली सभी खिलाड़ियों को बधाई एवं अभिनंदन।”

छतरपुर की ‘क्रांति’ ने क्रिकेट में रचा इतिहास

Sports News :  छतरपुर जिले के घुवारा कस्बे की रहने वाली क्रांति गौड़ एक साधारण परिवार से आती हैं। उनके पिता सेवानिवृत्त पुलिस कांस्टेबल हैं और परिवार में कुल छह भाई-बहन हैं। सीमित संसाधनों के बावजूद क्रांति ने अपने जुनून और मेहनत से वह मुकाम हासिल किया, जिस पर अब पूरा प्रदेश गर्व कर रहा है। महिला विश्व कप 2025 में क्रांति गौड़ ने भारत की ओर से शानदार प्रदर्शन करते हुए 8 मैचों में 9 विकेट झटके। उनकी सटीक गेंदबाजी और आक्रामक प्रदर्शन ने टीम इंडिया को फाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।

नए भारत की नारी शक्ति का प्रतीक

Sports News :  क्रांति गौड़ की इस उपलब्धि को सीएम यादव ने नए भारत की नारी शक्ति का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक खिलाड़ी की सफलता नहीं, बल्कि देशभर की बेटियों के लिए प्रेरणा है। प्रदेश सरकार द्वारा घोषित एक करोड़ रुपये की यह प्रोत्साहन राशि न केवल क्रांति गौड़ के योगदान का सम्मान है, बल्कि यह संदेश भी देती है कि प्रतिभा किसी सुविधा की मोहताज नहीं होती अगर जज़्बा हो, तो छोटे से कस्बे की बेटी भी विश्व मंच पर तिरंगा लहरा सकती है।

Previous articleCG News : वर्ल्ड चैंपियन भारतीय महिला क्रिकेट टीम को सीएम विष्णुदेव साय और उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने दी बधाई
Next articlePalash Muchhal-Smriti Mandhana Tattoo: स्मृति मंधाना की जीत पर झूमे पलाश मुच्छल, गर्लफ्रेंड के नाम का टैटू बनवाकर जताया प्यार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here