हवाई सुविधा जनसंघर्ष समिति
ने सभी का आभार माना

बिलासपुर। हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति द्वारा आयोजित बिलासपुर बंद को अभूतपूर्व रूप से सफ़ल रहा। इंदौर उड़ान बंद करने से शुरू हुआ विरोध आज अपने चरम था जब बिलासपुर के लोगों ने स्वस्फूर्त शहर बंद कर केंद्र सरकार को दिखाया कि बिलासपुर की और उपेक्षा नहीं की जा सकती है।

छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स, संभागीय चैम्बर ऑफ कॉमर्स, व्यापर विहार, गोल बाजार, सदर बाजार, सरकंडा, जरहाभाठा, तिफरा, सिरगिट्टी, दयालबंद, जूना बिलासपुर, गुरुनानक चौक, बुधवारी बाजार, सराफा बाजार, श्रीराम क्लॉथ मार्किट, राजीव प्लाजा मार्किट, लिंक रोड, मुंगेली नाका, सरकंडा, राजकिशोर नगर, उसलापुर आदि के सभी व्यापारी संगठनों ने बिलासपुर बंद का समर्थन किया है। इसके अलावा, शनिचरी बाजार, बृहस्पति बाजार, तिफरा फल सब्जी मंडी, थोक कपडा व्यापारी संघ, रमा मैग्नेटो मॉल, 36 सिटी मॉल, तारबाहर चौक, लिंक रोड, शिव टाकीज चौक, ऑटो मोबाइल डीलर एसोसिएशन, होजरी कपडा व्यापारी संघ आदि सभी ने बंद को समर्थन दिया।

बिलासपुर निजी स्कूल संगठन, फिल्डरों संस्था बिलासपुर क्रेडाई, आईएमए , जिला अधिवक्ता संघ, आदर्श युवा मंच, अरपा पार युवा संगठन जैसे कई सामजिक संगठनों ने बंद के दौरान शहर में घूम-घूम कर समर्थन मांगने में भी भागीदारी की। इसमें संसदीय सचिव डॉ. रश्मि सिंह भी शामिल थीं। समिति ने कहा कि इस व्यापक समर्थन से साफ़ हो गया है कि बिलासपुर अंचल की इस प्रमुख मांग की अब अवहेलना नहीं की जा सकती। हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने कहा कि बंद की सफलता केंद्र और राज्य की सरकारों को स्पष्ट संकेत है कि लोकतंत्र में जवाबदार सरकार होने का फर्ज निभाने का समय आ गया है। बंद के औचित्य पर समिति ने कहा कि पहले मनमाना किराया बढ़ाया गया और उसके बाद यात्री की कमी का बहाना बना कर इंदौर उड़ान बंद की जा रही। अलायंस एयर के इसी रवैय्ये के विरोध में समिति जन आंदोलन कर रही है। हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने कहा कि बिलासपुर से दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, कोलकाता जैसे महानगरों तक सीधी उड़ान की मांग अब तक पूरी नहीं की गई है और 4-सी स्तर के एयरपोर्ट का भी आज तक अता – पता नहीं है।

शज्ञर बंद के दौरान मुख्य मार्गों पर पैदल मार्च भी निकाला गया जिसमें विनोद मेघाणी, जयप्रकाश मित्तल, राजीव प्लाजा व्यापारी संघ प्रतिनिधि, डॉ अखिल देवरस, सरकंडा के सिधांशु मिश्रा संदीप दुबे, चंद्र शेखर बाजपेई, शिवा मिश्रा, स्वर्ण शुक्ल, अजय यादव, राकेश सिंह, राजेश शुक्ल, अटल श्रीवास्तव, विजय पांडेय, प्रमोद नायक, अभय नारायण राय, रविंद्र सिंह ठाकुर, शिवा मिश्रा, अर्जुन भोजवानी, सुदेश दुबे, महेश दुबे, अलोक सराफ, किशोरी लाल गुप्ता, शोवा मुदलियार, पार्षद रमा बघेल, मनोज तिवारी, राकेश शर्मा, बद्री यादव, मनोज श्रीवास, समीर अहमद, विजय वर्मा, अनिल गुलहरे, केशव गोरख, दीपक कश्यप, संजय पिल्ले, स्वप्निल शुक्ल, पिंकी बत्रा, सीमा पांडेय, नरेंद्र बॉलर, अमर बजाज, प्रकाश बहरानी, मोहन जायसवाल, चंद्र प्रकाश, नसीम खान, राजू खटीक, मनोज श्रीवास, केशव गोरख, दीपक कश्यप, ओमप्रकाश शर्मा संतोष पीपलवा, अमित दुबे, अमितेश रॉय, रंजीत सिंह, मोहन गोले, गणेश रजक, अशोक भंडारी, दिलीप पाटिल, चंद्र प्रदीप बाजपाई, मनहरण कैवर्त, हरप्रसाद कैवर्त, रणजीत सिंह खनूजा, विजय वर्मा, प्रकाश पेसवानी, देवेंद्र सिंह ठाकुर, स्वामी सेलरका और सुदीप श्रीवास्तव प्रमुख रूप से शामिल थे।

Previous articleअटल बिहारी यूनिवर्सिटी के छात्र – छात्राओं को दिया जाएगा प्राकृतिक चिकित्सा शिक्षा का भी ज्ञान
Next articleडॉ.श्रीधर मिश्र जन्म शताब्दी वर्ष पर 9 अप्रैल को स्मृति ग्रंथ का विमोचन एवं सम्मान समारोह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here