रायपुर। suicide: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के तेलीबांधा तालाब में रविवार सुबह एक युवती की लाश मिली है। मरीन ड्राइव में मार्निंग वॉक करने पहुंचे लोगों ने युवती की लाश देखकर इसकी सूचना पर पुलिस को दी।

suicide जानकारी के अनुसार, युवती रायपुर के एम्स अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ थी‌। युवती का नाम दीक्षा चौहान बताया जा रहा है। मृतक युवती देहरादून की रहने वाली है। 2021 से एम्स अस्पताल में काम कर रही है।

suicide पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मौत का कारण अज्ञात बताया जा रहा है। बता दें कि दो साल पहले भी रायपुर एम्स में नौकरी कर रही एक नर्स ने खुदकुशी कर ली थी।

Previous articleHigh Court News : प्रमोशन में आरक्षण गलत, हाईकोर्ट का रोक हटाने से इंकार, राज्य सरकार को झटका
Next articleअनुराग का असमय चले जाना शहर को रूला गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here