रायपुर। Surajpur SP removed: सूरजपुर जिले के एसएसपी में एमआर आहिरे को हटा दिया गया है। सरकार के गृह विभाग ने आधी रात यह आदेश जारी किया। प्रशांत सिंह ठाकुर को नया एसपी पदस्थ किया गया है।
पिछले दिनों जिले के कोतवाली थाने के हेड कांस्टेबल की पत्नी और बेटी की हत्या के बाद बड़ा बवाल हो गया था। माना जा रहा है कि सरकार ने इसी के चलते एसपी को हटाया है। आईपीएस प्रशांत ठाकुर सूरजपुर के नए एसपी होंगे। वे सशस्त्र बल जगदलपुर में कमांडेंट थे। आजकल में अपना पदभार संभाल लेंगे। श्री आहिरे को यातायात उपमहानिरीक्षक मुख्यालय नवा रायपुर पदस्थ किया गया है।