रायपुर। Surajpur SP removed: सूरजपुर जिले के एसएसपी में एमआर आहिरे को हटा दिया गया है। सरकार के गृह विभाग ने आधी रात यह आदेश जारी किया। प्रशांत सिंह ठाकुर को नया एसपी पदस्थ किया गया है।

पिछले दिनों जिले  के कोतवाली थाने के हेड कांस्टेबल की पत्नी और बेटी की हत्या के बाद बड़ा बवाल हो गया  था। माना जा रहा है कि सरकार ने इसी के चलते एसपी को हटाया है। आईपीएस प्रशांत ठाकुर सूरजपुर के नए एसपी होंगे। वे सशस्त्र बल जगदलपुर में कमांडेंट थे। आजकल में अपना पदभार संभाल लेंगे। श्री आहिरे को यातायात  उपमहानिरीक्षक मुख्यालय नवा रायपुर पदस्थ किया गया है।

Previous articlePresident Draupadi Murmu: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का छत्तीसगढ़ प्रवास , दो-दिनों का मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी
Next articleEmpower Platinum Inter School Tournament: एम्पावर प्लेटिनम इंटर स्कूल टूर्नामेंट में एसआरवीएम को 8 गोल्ड सहित 13 मेडल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here