बिलासपुर । प्रदेश भाजपा ने सनी केसरी को युवा मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी में शामिल किया है ।सनी को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दो बार प्रदेश मंत्री की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। वह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक भी रहे। आर एस एस में भी सक्रिय हैं । छात्र संघ चुनाव में सीएमडी महाविद्यालय से पैनल को जिताने में अहम भूमिका निभाते आए हैं। युवा मोर्चा में एक सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में आने वाले समय में उन्हें बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है एक संगठनकर्ता के रूप में उनके कार्यों को संगठन में सराहा जाता रहा है। विद्यार्थी परिषद के लंबे समय से उनकी सक्रियता का लाभ प्रदेश युवा मोर्चा को मिल सकता है।केंद्र सरकार ने 2016 में में शिक्षा क्रांति देखने के लिए एक यूथ टीम चीन भेजी थी गई थी, जिसमें सनी केसरी भी शामिल थे।