गुंडा – निगरानीशुदा बदमाशों पर सतत नजर रखें

एसपी प्रशांत कुमार ठाकुर ने थाना-चौकी का किया निरीक्षण

सूरजपुर। Surajpur police:  जिले की पुलिसिंग में कसावट लाने तथा मैदानी क्षेत्र के थानों का जायजा लेने नवपदस्थ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार ठाकुर थाना झिलमिली, ओड़गी व चौकी कुदरगढ़ का निरीक्षण किया।

Surajpur police: एसएसपी श्री ठाकुर ने क्षेत्र में अपराधों पर नियंत्रण की कार्यवाही की जानकारी थाना-चौकी प्रभारियों से लेते हुए परिसर में  स्वच्छता, थाना-चौकी में संधारित विभिन्न पंजियों जैसे तैनाती रजिस्टर, जरायम पंजी, दैनिक डायरी, बंदी-गृह मालखाना, शत्रागार के साथ-साथ सीसीटीएनएस कक्ष का अवलोकन किया। एसएसपी द्वारा थाना-चौकी प्रभारी सहित समस्त स्टॉफ को निर्देशित किया कि ड्यूटी में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें। निरंतर गश्त व पेट्रोलिंग करने के साथ-साथ थाना क्षेत्र अंतर्गत असामाजिक तत्वों, गुंडों , निगरानी बदमाशों  पर सतत नजर बनाए बनाए रखें । लंबित प्रकरणों का यथाशीघ्र निराकरण करने एवं समंस-वारंट की तामिली समय पर करने के निर्देश दिए।   गुम बालक-बालिकाओ, चिटफंड जैसे मामलों में थाना प्रभारियों को स्वयं विवेचना करने के निर्देश दिए। उन्होंने वारंटियों की गिरफ्तारी में तेजी लाने को कहा।

Surajpur police: एसएसपी ने पुलिस अधिकारीयों व जवानों से कहा कि आमजनता को पुलिस से आशा रहती है कि उन्हें  पुलिस की तत्काल मदद मिलेगी। इसके लिए तत्परता से कार्य करें। थाने में फरियाद लेकर आने वाले नागरिकों को सम्मान के साथ बैठाए और उनकी समस्याओं को गंभीरता  से सुनकर जल्द मदद पहुंचाने का प्रयास करें। इस दौरान एसडीओपी ओड़गी राजेश जोशी व थाना-चौकी प्रभारीगण मौजूद थे।

Previous articleActor Anuj Sharma: अभिनेता अनुज शर्मा विधायक भूलन सिंह के गांव पटना में देंगे रंगारंग प्रस्तुति
Next articleResearch Institute of Yoga and Naturopathy: छत्तीसगढ़ में 100 बिस्तरों का केंद्रीय योग और प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान संस्थान अगले दो साल में – श्याम बिहारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here