कोरबा । थाने से कुछ ही कदमों की दूरी पर बनी बैरक में एक सहायक उपनिरीक्षक की हत्या कर दी गई। कल ही पुल्लिंग वालों ने होली मनाई थी। सवेरे ड्यूटी पर थाने में हाजिर न होने पर स्टाफ ने जाकर देखा तो भीतर लाश पड़ी थी। शव पर जख्मों के निशान थे । खबर मिलते ही एएसपी अभिषेक वर्मा सहित पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। बैरक को सील कर दिया गया है। मुख्य मार्ग पर पुलिस ने नाकाबंदी शुरू कर दी है।

सहायक उपनिरीक्षक नरेंद्र सिंह बैरक के एक कमरे में रहते थे। उनका परिवार एनटीपीसी जमनीपाली में निवास कर रहा है। उनकी पोस्टिंग बांगो में होने के कारण वह यहां से जमनीपाली आना-जाना करते थे। प्रारंभिक जांच में जो बातें सामने आई हैं उसके मुताबिक हत्यारों ने पहले दरवाजे को फरसा नुमा धारदार हथियारों से तोड़ा इसके बाद वे अंदर घुसे और सो रहे नरेंद्र सिंह पर ताबड़तोड़ वार किए। एक वार उनके हाथ पर किया फिर गले पर वार किया। सुबह पहुंची डॉग स्क्वायड की टीम ने जब डॉग को घटनास्थल से छोड़ा तो वह अंबिकापुर रोड पर कुछ दूर पर जाकर रुक गया। पुलिस इस मामले में नरेंद्र सिंह परिहार के हाल ही में जांच किए जा रहे मामलों की भी पड़ताल कर रही है। पुलिस का मानना है की हत्या दुश्मनी या फिर बदला लेने की नीयत से की गई है।

Previous articleसावधान हो जाइए ! कई राज्यों में अभी से हीट स्ट्रोक का खतरा, इंडेक्स 54 डिग्री पर
Next articleहवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने की गांधीगिरी, राजनेताओं के घरों के दरवाजों पर गुलाब के फूल लगाए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here