समिति ने नए फ्लाइट शेडूल को अपर्याप्त बताया

बिलासपुर । The struggle is yet to come: हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति द्वारा आज बुलाई गई महा बैठक को नागरिको संगठनों ने महा बैठक में सर्व सम्मत निर्णय लिया कि हवाई सुविधा आंदोलन का विस्तार होगा,जिसके तहत रायपुर में “हवाई सुविधा मार्च “,निकाला  जाएगा और हर तहसील में धरना आयोजित  किया जाएगा।

The struggle is yet to come: बिलासपुर एयरपोर्ट के लिए लंबे संघर्ष के बाद यहां से सप्ताह में 8 फ्लाइट प्रयागराज, जबलपुर और दिल्ली के लिए चला करती थी. परन्तु इस समय  सप्ताह में केवल दो दिन दिल्ली और कोलकाता ही फ्लाइट चल रही है समिति के अनुसार जो नया शेडूल जारी हुआ है वो पहले चल रही फ्लाइट से कम है। पहले जबलपुर और प्रयागराज फ्लाइट सप्ताह में 4 दिन थी जो अब घटा कर 2 दिन कर दी गई है. इसी तरह अब दो दिन दिल्ली की उड़ान पहले जगदलपुर फिर जबलपुर होकर दिल्ली जायेगी और लगभग 6 घंटे का समय लेगी। समिति ने बिलासा बाई केंवट एयरपोर्ट के साथ इसे मजाक बताया है।

The struggle is yet to come: आज की महा बैठक में सेना से जमीन वापसी में हो रही देरी और 4-सी एयरपोर्ट की डीपीआर अब तक नहीं बनाये जाने और नाईट लैंडिंग में देरी पर भी आक्रोश व्यक्त किया। महा बैठक में बड़ी संख्या में नागरिक, विभिन्न संघठनो के पदाधिकारी और युवा तथा महिलाएं पहुंची थीं।

Previous articleBe careful with social media friendships: सोशल मीडिया में दोस्ती के बाद नाबालिग से रेप, दो आरोपी गिरफ्तार
Next articleJheeram ghati Massacre: सरकार झीरम घाटी हत्याकांड की रिपोर्ट जल्द सार्वजनिक करेगी, गृहमंत्री  विजय शर्मा का ऐलान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here