बिलासपुर । जिले के कोटा में पेट्रोल पंप लूटने की कोशिश में फायरिंग कर फरार हुए तीनों आरोपियों को गिरफतार कर लिया गया है। पेट्रोल पंप लूटने की कोशिश से पहले तीनों कट्टा दिखाकर रेलवे के स्टेशन मास्टर से लूटी गई मोटरसाइकिल , मोबाइल और रूपए लूट लिए थे। इनसे एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस सौर एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है। इनकी तलाश में 300 गांवों एवं 500 से अधिक सीसीटीव्ही कैमरों चेक किया गया और
सौ से अधिक संदेहियों से पूछताछ की गई। कोटा स्थित पुष्कर पेट्रोल पंप के मैनेजर कोमल पात्रे ने 3 जनवरी को लूट की कोशिश में फायरिंग की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसने बताया था कि रात्रि करीब 8 बजे एक मोटर सायकल में तीन नकाबपोश व्यक्ति पेट्रोल पंप में पेट्रोल डलवाने आये और निकल गए। प कुछ देर बाद लौटकर आए और पेट्रोल पंप के ऑफिस के सामने रूके और कट्टे से फायरिंग कर दी। कैशियर से नगदी रकम लूटने का असफल प्रयास किया।। इस रिपोर्ट पर थाना कोटा में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुये पुलिस महानिरीक्षक बद्री नारायण मीणा, पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारूल माथुर के निर्देश में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेंद्र जायसवाल , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श राहुल देव शर्मा व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कोटा आशीष अरोरा के मार्गदर्शन में तत्काल 15 सदस्यीय टीम गठित कर आरोपियों के धरपकड़ हेतु तत्काल सभी थाने क्षेत्र में नाकेबंदी की गई।
500 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले
आरोपियों की तलाश में टीम द्वारा कोटा, तखतपुर, रतनपुर, लोरमी, जूनापारा, बेलगहना, गौरेला-पेण्ड्रा के लगभग 300 गांवो तथा लगभग 500 से अधिक सीसीटीव्ही कैमरे का अवलोकन किया गया । सौ से अधिक संदेहियों से पूछताछ की गई। इसी दौरान थाना सिटी कोतवाली बिलासपुर के हत्या एवं हत्या के प्रयास के लम्बे समय से फरार आरोपी जलील खान एवं अलताफ खान को गिरफ्तार किया गया। इधर पेट्रोल पंप से मिले सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर आरोपियों द्वारा पहने जैकेट व घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल को सोशल प्लेटफार्म के माध्यम से लगातार प्रचारित किया जा रहा था । इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि प्रचारित किये जा रहे उक्त जैकेट पहना हुया व्यक्ति सरकण्डा अटल आवास मुरूम खदान में रहता है, जो ऑटो चलाने का काम करता है ।सूचना पर तत्काल घेराबंदी कर बताये गये संदेही को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ करने पर लूट तथा फायरिंग की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। वह मूलतः धौलपुर राजस्थान का निवासी है, जो यहां रहकर आटो चलाया करता था। घटना में शामिल अन्य दो आरोपियों स्थानीय तालापारा निवासी शेख मुस्तफा एवं अब्दुल खान को भी हिरासत में लिया गया ।
धौलपुर से लेकर आया कट्टा , हफ्तेभर पहले स्टेशन मास्टर से की पहली लूट
आरोपियों ने कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि घटना का आरोपी अब्दुल इरशान जो मूलतः घौलपुर राजस्थान का रहने वाला है अपने रिश्तेदार शेख मुस्तफा से कट्टा के संबंध में बताने पर शेख मुस्तफा ने उक्त देशी कट्टा अब्दुल इरशान के साथ धौलपुर जाकर लाना और मिलकर लूट की योजना बनाना बताया। कोटा की घटना के पूर्व 27 दिसंबर को दो आरोपियों शेख इरशान एवं शेख मुस्तफा के द्वारा थाना कोनी क्षेत्र के तुर्काडीह अंडरब्रिज के पास स्टेशन मास्टर के सिर में कट्टा अड़ाकर उसके मोटर सायकल सीजी 10 एन.ए. 9783 एवं नगदी रकम तथा मोबाइल लूट लेने की घटना को अंजाम देने की बात भी कबूल की। उसी लूट की मोटर सायकल को काले रंग से पेन्ट कर नंबर प्लेट को निकाल कर तीनों आरोपियों द्वारा लूटपाट करने के इरादे से कोटा क्षेत्र में जाना और रात्रि करीब 08:00 बजे कोटा स्थित पुष्कर पेट्रोल पंप में जाकर लूट के इरादे से गोली चलाना और कैशियर नगदी रकम लूटने का प्रयास किया गया। आरोपियों द्वारा उक्त घटना में असफल होने से अन्य घटना कारित करने की योजना बना रहे थे । पुलिस द्वारा लगातार सीसीटीव्ही फुटेज को प्रचारित किया जा रहा था , जिससे बचने के लिए आरोपियों द्वारा मोटरसाइकिल के रंगरूप में परिवर्तन कर छिपा दिया गया था। प्रकरण के आरोपियों से घटना में प्रयुक्त देसी कट्टा, 1 नग जिन्दा कारतूस, 1 नग खाली खोखा, घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल काले रंग का पेंट, मोटर सायकल का नंबर प्लेट, डिक्की, मोबाल, जैकेट, गमछा बरामद कर जप्त कर तीनों को गिरफ्तार किया गया है।आरोपियों से और भी पूछताछ जारी है।
इह कार्यवाही में एसीसीयू प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र वैष्णव, थाना प्रभारी कोटा निरीक्षक दिनेश चंद्रा, उपनिरीक्षक अजय वारे, प्रभाकर तिवारी, सउनि कठौतिया, प्र.आर. बलवीर सिंह, देवमुन पुहुप, नीलाकर सेठ, आरक्षक दीपक उपाध्याय, दीपक यादव, गोविंद शर्मा, सत्या कुमार पाटले, निखिल जाघव, प्रशांत सिंह, बोधुराम कुम्हार, विरेन्द्र गंधर्व, आशीष वस्त्रकार एवं थाना कोटा की पूरी टीम की महत्वपुर्ण भुमिका रही।