बिलासपुर । स्थानीय मंगला चौक स्थित एक तिमंजिला व्यावसायिक इमारत के कथित रूप से नाला निर्माण के लिए की गई खुदाई से ढह जाने की घटना पूर्व महापौर राजेश पाण्डेय भड़क उठे। उनसे एक टीवी चैनल के पत्रकार ने घटना पर उनकी राय जानने की कोशिश की थी। वह इस घटना के अधिकारियों को दोषी बताया। उन्होंने और क्या -क्या कहा देखिए वीडियो –
श्री पाण्डेय ने घटना के लिए नगर निगम के कमिश्नर कुणाल दुदावत पर तीखा हमला बोला और उनके आईएएस होने पर सवाल उठा दिया। उन्होंने कहा कि ये अफसर जनता की सेवा के लिए होते हैं। यहां तो वे ज़ुल्म ढा रहे हैं। श्री पाण्डेय ने कहा कि इमारत ढहने से हुए नुकसान से प्रभावित उसके मालिक को पूरा मुआवजा दिया जाना चाहिए।

