रायगढ़। CMO caught taking bribe: रायगढ़ जिले की किरोड़ीमल नगर पंचायत के CMO को एसीबी की टीम ने 10 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एसीबी की टीम ने सीएमओ रामायण पाण्डेय को रिश्वत लेते पकड़ा।् सीएमओ से इस मामले में पूछताछ चल रही है।

CMO caught taking bribe: बताया गया कि वरूण सिंह, आजाद चौक, किरोडीमल, जिला-रायगढ़ द्वारा एन्टी करप्शन ब्यूरो, बिलासपुर में शिकायत की गई थी कि उसने अपनी कंपनी एम.एस. भवानी ट्रेडर्स का संचालन करने के लिये गुमाश्ता लाईसेंस प्रदान करने हेतु कार्यालय नगर पंचायत, किरोडीमल में आवेदन किया था जिसका लाईसेंस देने के एवज में आरोपी रामायण प्रसाद पांडेय, प्रभारी सी.एम.ओ. किरोड़ीमल नगर पंचायत, जिला रायगढ़ द्वारा 20 हजार रूपए रिश्वत की मांग की गई। प्रार्थी रिश्वत नहीं देना चाहता था अपितु आरोपी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़वाना चाहता था।

CMO caught taking bribe: शिकायत सत्यापन के दौरान आरोपी ने प्रार्थी से 10 हजार रुपए ले लिये थे। इसी कड़ी में आज आरोपी रामायण प्रसाद पांडे को  से शेष 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों एसीबी ने पकड़ा। आरोपी रामायण प्रसाद पांडे को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध धारा 7 पीसीएक्ट 1988 के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जा रही है।

Previous articlePriyanka Gandhi: वायनाड से चुनावी राजनीति में प्रवेश करेंगी प्रियंका गांधी, पार्टी ने बनाया प्रत्याशी
Next articleBhupesh, Singhdev Observer: महाराष्ट्र चुनाव के लिए भूपेश बघेल, टीएस सिंहदेव को कांग्रेस ने बनाया सीनियर ऑब्जर्वर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here