नई दिल्ली। TMC MPs Protest: ममता बनर्जी की आई-पीएसी छापों के विरोध में होने वाली रैली से पहले टीएमसी सांसदों ने अमित शाह के दिल्ली कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। इस दौरान विरोध प्रदर्शन कर रहे टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन और महुआ मोइत्रा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
TMC MPs Protest: डेरेक ओ ब्रायन, शताब्दी रॉय, महुआ मोइत्रा, बापी हलदर, साकेत गोखले, प्रतिमा मंडल, कीर्ति आज़ाद और डॉ. शर्मिला सरकार गृह मंत्रालय के बाहर धरना दे रहे थे तभी दिल्ली पुलिस ने सभी 8 सांसदों को हिरासत में ले लिया है। ईडी ने कोयला चोरी घोटाले से जुड़े धनशोधन की जांच के तहत गुरुवार को कोलकाता स्थित आई-पैक के कार्यालय और उसके निदेशक प्रतीक जैन के घर की तलाशी के लिए अभियान चलाया, इसके बाद टीएमसी सरकार पर हमलावर हो गई।
TMC MPs Protest: ममता बनर्जी ने दावा किया कि केंद्रीय एजेंसियों की इस तरह की कार्रवाई चुनावों से पहले राजनीतिक रूप से प्रेरित है। उन्होंने सब कुछ चुरा लिया है, सारा डेटा, एसआईआर सूची। उन्होंने दावा किया कि केंद्रीय एजेंसियों की ऐसी गतिविधियां चुनाव से पहले होती हैं। बनर्जी ने आरोप लगाया, केंद्र ने कुंभ मेले के लिए सब कुछ दे दिया, लेकिन यहां एक पैसा भी नहीं दिया। उन्होंने कहा, वे न केवल हमारी पार्टी (तृणमूल कांग्रेस)पर, बल्कि हमारी सरकार पर भी हमले करते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा, इंसानियत और इंसाफ के लिए हमारी लड़ाई जारी रहेगी।










